• img-fluid

    राजभवन में निर्मित संविधान उद्यान की मुग्धमन से सराहना की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने

  • November 18, 2023


    जयपुर । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel) ने राजभवन में निर्मित (Built in Raj Bhavan) संविधान उद्यान (Constitution Garden) की मुग्धमन से सराहना की (Sincerely Appreciated) । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ राजभवन में निर्मित देश के पहले संविधान उद्यान का मुआयना किया ।


    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संविधान उद्यान में संविधान की विभिन्न धाराओं और मूल प्रति पर उकेरे गए चित्रों के मूर्तिशिल्प को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि संविधान को इस तरह प्रत्यक्ष कला रूपों में देखना सर्वथा नया अनुभव है। उन्होंने संविधान उद्यान में संविधान निर्मित होने के बाद उसकी हस्ताक्षरित प्रति डॉ. अंबेडकर द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद को सौंपने, संविधान निर्माण के विभिन्न चरणों और मूल संविधान की प्रति पर उकेरे गए नंदलाल बोस और साथी कलाकारों के भारतीय संस्कृति से जुड़े शिल्प आदि को जीवंत बताते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने प्रथम संविधान सभा, स्वाधीनता सेनानियों और आजादी में महिलाओं की रही भूमिका की कलाकृतियों को भी बारीकी से देखा और उनके कलात्मक पक्ष को सराहा।

    राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि संविधान उद्यान का निर्माण इसीलिए किया गया है कि आम जन संविधान से जुड़ी हमारी संस्कृति को कलात्मक शिल्प के जरिए प्रत्यक्ष अनुभव कर सके। उन्होंने इस दौरान संविधान उद्देशिका और मूल कर्तव्यों से जुड़ा प्रतीक चिन्ह भी श्रीमती आनंदीबेन पटेल को भेंट किया।
    राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल ने राज्यपाल पटेल को संविधान उद्यान के निर्माण और इसमें प्रदर्शित मूर्तिशिल्प, निर्मित मॉडल्स निर्माण के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल मिश्र ने साहित्य भेंट किया- राज्यपाल कलराज मिश्र और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इससे पहले राजभवन में हुई मुलाकात में विभिन्न संवैधानिक मुद्दों और अन्य विषयों पर बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने राज्यपाल श्रीमती पटेल को अपने लिखे साहित्य का सेट भेंट किया।

    Share:

    मध्यप्रदेश के इस मतदान केंद्र पर हुआ 100% मतदान, महिला वोटरों ने निभाई अहम भूमिका

    Sat Nov 18 , 2023
    शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) की पिछोर विधानसभा क्षेत्र (Pichor Assembly Constituency) के एक मतदान केंद्र की महिला मतदाताओं (female voters at polling station) ने 100% मतदान किया है। इस मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत मतदाता महिलाओं ने वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved