• img-fluid

    Uttar Pradesh: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि आज, CM योगी ने भी दी श्रद्धांजलि

  • October 10, 2024

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(Former Chief Minister of Uttar Pradesh) और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Founder: Mulayam Singh Yadav)की आज दूसरी पुण्यतिथि(Second death anniversary) है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे इटावा के सैफई में रहेंगे, जहां मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि दी है।

    मुलायम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव समेत उनका पूरा कुनबा सैफई में रहेगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह 10 बजे मुलायम सिंह के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा के सांसद-विधायक रहेंगे।


    CM योगी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

    पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि सपा के संस्थापक और वरिष्ठ राजनेता की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।#MulayamSinghYadav pic.twitter.com/y9CTngjeSC

    साल 2022 में गुरुग्राम के मेदांता में हुआ था निधन

    मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. यूरिन इंफेक्शन, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली थी. मुलायम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया था।

    8 बार विधायक और 7 बार सांसद रहे मुलायम

    उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता रहा. वे तीन बार UP के मुख्यमंत्री रहे और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने गए. मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी की नेता हैं और हाल ही में उन्हें राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

    Share:

    जयशंकर के दौरे से पहले क्यों गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान, मरियम बोली-प्लीज मदद कीजिए

    Thu Oct 10 , 2024
    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवीज शरीफ (Naveez Sharif) की बेटी और पाकिस्तान पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम (Maryam, Chief Minister of Pakistan Punjab Province) नवाज ने प्रदूषण और धुंध की भयानक समस्या से निपटने के लिए भारत से ‘जलवायु कूटनीति’ (‘Climate Diplomacy’) की वकालत की है। उन्होंने पंजाब की राजधानी लाहौह में “मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved