• img-fluid

    उत्तर प्रदेश की देश के कुल निर्यात में 5.6 फीसदी भागीदारी : अनुप्रिया पटेल

    September 27, 2021

    वाराणसी। केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister of State Anupriya Patel) ने कहा कि कोरोना काल में भी देश में इस वर्ष का निर्यात गत वर्ष के सापेक्ष अधिक रहा। इसमें भी उत्तर प्रदेश की देश के कुल निर्यात में 5.6 फीसदी भागीदारी हैं। सरकार ने वर्ष 2021-22 में देश का निर्यात 400 बिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

    केन्द्रीय मंत्री रविवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किसानों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए आयोजित “वाणिज्य उत्सव” के समापन पर लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्यात संवर्धन के व्यापक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के विकास व विरासत पर जश्न मनाए जाने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना है। कोरोना से पूरा विश्व प्रभावित हुआ। आपदा में अवसर की प्रेरणा मिली और अवसर से समृद्धि की ओर बढ़ना है। आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री की परिकल्पना को मजबूती से साकार करना है, इसके लिए निर्यात की परिदृश्य को बढ़ाने के कार्य करने होंगे।


    केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका में बनारस की गुलाबी मीनाकारी की स्मृति चिन्ह भेंट का पूरे विश्व में काशी की कारीगरी का संदेश गया है। भारत सरकार विदेशों से मुक्त बाजार समझौता पर कार्य कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने हेतु गुणवत्ता पर कृषि उत्पाद कराने व किसानों को निर्यातक बनाने पर अनुप्रिया ने जोर दिया।

    उत्सव में प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि अन्नदाता किसानों के मेहनत से आज देश खाद्यान्न में आत्मनिर्भर है। 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न सरकार वितरित कर रही है। खेती को व्यापार तक व किसानों को व्यापारी तक के लक्ष्य पर पहुंचना है। प्रशिक्षण, कैपेसिटी बिल्डिंग, स्किल डेवलपमेंट व योजनाओं के सहयोग देकर कृषि उत्पादों के वैल्यूऐडिड प्रोडक्ट बनाकर व्यापार में उतारने का काम किसान परिवार को कराना है।

    उत्सव में एपीडा के चेयरमैन एम. अंगमुथू ने बताया कि वाराणसी सहित पूर्वी रीजन में 7.5 हजार करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट करने की योजना है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने में निर्यात अच्छा साधन है। वाराणसी से गत 2 वर्षों से निर्यात शुरू हुआ है। उन्होंने वाराणसी में निर्यातक बनाने पर जोर दिया। चेयरमैन ने कहा कि इसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को होगा। अभी खाड़ी देशों में निर्यात किया गया। अब यूरोप, अमेरिका, जापान, चाइना तक निर्यात करने का काम करेंगे।

    वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी निर्यात पर हुए कार्यों व किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र के कमिश्नर विपिन मेनन ने कहा कि पूर्वांचल से निर्यात की काफी संभावनाएं हैं। ईरी संस्थान के डायरेक्टर डॉ सुधांशु ने बताया कि लो शुगर राइस पर काम हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: इस साल नक्सल प्रभावित जिलों में 12 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार : शिवराज

    Mon Sep 27 , 2021
    मुख्यमंत्री शिवराज बोले- श्रमिकों को 802 करोड़ के पारिश्रमिक का हुआ भुगतान नई दिल्ली/भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें नक्सलवाद प्रभावित सभी राज्यों (All states affected by casteism) ने नक्सल प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved