img-fluid

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

July 04, 2024


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत (Under the ‘One Tree in the Name of Mother’ campaign) पौधारोपण किया (Planted Saplings) ।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का अभिनव आह्वान किया है। उन्होंने कहा, इसी क्रम में मैंने आज मुख्यमंत्री आवास पर पौधा लगाया है। इस अभियान के लिए प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का हृदय से आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन करता हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपने सरकारी आवास पर पौधा लगाने के दौरान मीडिया से बातचीत की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की कि प्रदेश की आबादी के अनुसार, हर व्यक्ति ‘वृक्षारोपण महाभियान’ का हिस्सा बनकर 20 जुलाई को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए। इसके लिए प्रदेश की नर्सरियों में हमने 54 करोड़ पौधे भी तैयार किए हैं।

इसमें पर्यावरण के लिए उपयोगी पीपल, पाकड़, नीम, देशी आम, जामुन, अमरूद, शीशम और सागौन आदि पेड़ हैं। सीएम ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर पर निःशुल्क सहजन का पौधे उपलब्ध करा रहे हैं। सहजन हर किसी के लिए बहुत उपयोगी है। इसकी फली की सब्जी या सूप के उपयोग से कुपोषण दूर हो सकता है। हम लोगों ने दो साल पहले भी पीएम आवास योजना के हर लाभार्थी के घर पर सहजन का पेड़ लगाया था। यह अब काफी बड़े हो चुके हैं। इस बार फिर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

हमारे पास सहजन के लगभग 55 लाख पौधे हैं। अलग-अलग वैरायटी के पौधे पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे। इसके तहत व्यापक अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, पार्कों, सड़क के किनारे, खाली स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेशवासी वन महोत्सव के साथ-साथ वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनकर पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएंगे, इस विश्वास के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम लखनऊ में किया गया है। इस महाभियान में 30-35 करोड़ पौधरोपण करेंगे।

यह कार्यक्रम अभी से प्रारंभ है। 20 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान के महापर्व में हर कोई हिस्सा लेगा। इन पौधों की देखभाल हो सके, इसके लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम चलेंगे। सीएम ने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए, वह उसकी सुरक्षा भी करें।

Share:

शिक्षकों के तबादला आदेश को निरस्त करने के लिए विभागीय सचिव और डायरेक्टर को आदेश दिए हैं - दिल्ली की मंत्री आतिशी

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) ने कहा कि शिक्षकों के तबादला आदेश को निरस्त करने के लिए (To cancel the Transfer order of Teachers) विभागीय सचिव और डायरेक्टर को (To the Departmental Secretary and Director) आदेश दिए हैं (Orders have been Given) । दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने अंदेशा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved