लखनऊ । उत्तर प्रदेश भाजपा (Uttar Pradesh BJP) हर लाभार्थी के घर पर (On Every Beneficiary’s house) दस्तक देकर (By Knocking) फीडबैक लेगी (Will Take Feedback) । केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी का अभियान रविवार से शुरू हो गया ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह लखनऊ में लाभार्थियों से संपर्क कर अभियान में शामिल होंगे । प्रदेश के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक समेत सभी जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता संपर्क कर लाभार्थियों के घर पर ‘लाभार्थियों की समृद्धि, मोदी गारंटी’ का स्टीकर चिपकाएंगे और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक सौंपेंगे ।
अभियान के दौरान निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल कर लाभार्थी को पार्टी से जोड़ा जाएगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का एक बड़ा वर्ग भाजपा से मजबूती से जुड़ा हुआ है। पार्टी हर लाभार्थी के घर पर दस्तक देगी और फीडबैक लेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved