• img-fluid

    उत्तरप्रदेशः बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आकर झुलसे 14 बच्चे,3 गंभीर

  • October 08, 2020


    बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान 14 बच्चों को करंट का तेज झटका लगा जिससे वो झुलस गए। करंट लगने के बाद आनन फानन में सभी बच्चों को सीएचसी शिवपुरा पहुंचाया गया। जहां 3 बच्चो को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद से मौके पर पुलिस, बिजली विभाग और प्रसाशन स्तर के अधिकारी मौजूद हैं।

    बिजली की लाइन में कटिया डाला गया
    मामला बलरामपुर जिले थाना हर्रैया क्षेत्र का है। यहां के उदईपुर गांव के मजरा मजगवां के रहने वाले अर्जुन प्रसाद वर्मा के लड़के की बराहवीं (बरही) संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर पर वीडियो भी चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे जनरेटर बंद कर बिजली की लाइन में कटिया डाला गया था, जिसमें शॉट शर्किट के चलते हाईटेंशन लाइन की सप्लाई आ गई।

    झुलस गए 14 बच्चे
    हाईटेंशन लाइन ने प्रोजेक्टर सहित टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान टेंट के पास मौजूद 14 बच्चों को एक साथ करंट का तेज झटका लगा, जिससे वो झुलस गए। किसी तरह तार हटाकर लाइन को कट किया गया, जिसके बाद सभी बच्चों को सीएचसी शिवपुरा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 3 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है।

    Share:

    कोरोना संक्रमण दिमागी सेहत को भी पहुंचा रहा नुकसान

    Thu Oct 8 , 2020
    वैश्विक महामारी कोरोना ने आज पूरी दुनिया में हिला कर रख यिा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी किसी भी देश में पूरी तरह इसके लियंत्रण जैसी दवा बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया पाया, हालांकि कई देश अपनी-अपनी कोरोना वेक्‍सीन बनाने का दावा तो कर रहे हैं। आज कई देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved