प्रयागराज (Prayagraj) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पांच बार के विधायक और एक बार लोकसभा सांसद रहे माफिया डॉन अतीक अहमद (ateek Ahmed) की पिछले दिनों पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद की हत्या अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। इसके साथ ही अतीक कई राज भी छोड़ गया है। उन्हीं में एक यह भी है कि आखिर अपराध (Crime) के इस आका के पास कुल कितनी संपत्ति थी? उसने अपराध के अर्थशास्त्र को नामी-बेनामी संपत्तियों (properties) के जरिए कहां तक पहुंचाया था?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के ADGP (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पिछले महीने मार्च में कहा था कि सरकार ने अतीक अहमद और उसके परिवार से संबंधित 11,684 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। हालांकि, यह उसकी घोषित संपत्ति नहीं थी।
2019 के लोकसभा चुनाव में जब वाराणसी संसदीय सीट से अतीक अहमद ने चुनाव लड़ा था, तब उसने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी। इससे पांच साल पहले यानी 2014 में श्रावस्ती से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अतीक अहमद ने अपने चुनावी हलफनामे में सभी चल और अचल संपत्ति की कीमत करीब 26 करोड़ रुपये बताई थी। हलफनामे के मुताबिक माफिया डॉन के पास करीब एक दर्जन बैंक खाते थे। यानी चुनावी हलफनामे से 400 गुना ज्यादा संपत्ति का मालिक था अतीक अहमद।
प्रयागराज जिला प्रशासन के अनुसार, अतीक और उसके दोस्तों ने जबरन 751 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर रखा था। 2014 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक अतीक की पत्नी पास 1750 ग्राम सोना और 3810 ग्राम चांदी थी। आज के बाजार मूल्य के हिसाब से सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपये और चांदी की कीमत 2.93 लाख रुपये होती है।
17 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अतीक अहमद पर कुल 104 जबकि उसके भाई अशरफ पर कुल 52 केस दर्ज थे। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तीन मुकदमे और उसके दो बेटों अली और उमर पर क्रमश: चार और एक मुकदमे दर्ज हैं। अतीक अहमद के खिलाफ 54 मामले अलग-अलग अदालतों में अभी चल रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved