img-fluid

यूपी उपचुनाव से पहले सरकार और संगठन में बन रहा समन्वय, सभी को दो-दो सीटों की दी गई जिम्मेदारी

August 06, 2024

लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के उपचुनाव (By-Elections) की तैयारियों को लेकर यूपी में सरकार (UP Government) और संगठन (Organization) के बीच समन्वय बनने लगा है. लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी बीजेपी में सरकार और संगठन के बीच समन्वय नजर आ रहा है. उपचुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सोमवार को एक साथ आए.

लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों की मीटिंग में एक साथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दो-दो विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

किसके जिम्मे कौन सी सीट?
अब सभी 10 विधानसभा के उपचुनाव की सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें दो-दो सीटें मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री के जिम्मे की गई हैं. इन सभी नेताओं के साथ पहले से तय तीन-तीन मंत्रियों को सभी 10 सीटों पर लगाया गया है.


सीएम योगी के जिम्मे अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के साथ-साथ अंबेडकर नगर की कटेहरी की सीट होगी. वहीं केशव मौर्य को फूलपुर और मझवां सीट की जिम्मेदारी दी गई है. बृजेश पाठक को सीसामऊ मऊ और करहल की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरीके से प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को भी दो-दो सीटें दी गई है.

सीएम योगी ने सुपर 30 मंत्रियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर सुपर 30 मंत्रियों के साथ बीजेपी कोर ग्रुप की भी बैठक की. 10 उपचुनाव को लेकर पहली बार दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और बृजेश पाठक 30 प्रभारी मंत्रियों की इस बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए.

खास बात यह रही कि दिल्ली से लौटने के बाद अब बीजेपी सरकार और संगठन में समन्वय दिखना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही इन 10 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी थी. तब संगठन को इससे अलग रखा गया था लेकिन कई दिल्ली दौरों और दिल्ली में हुई मुलाकातों के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है.

Share:

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की गहरी संलिप्तता : ED

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Suprim Court) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy scam) में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गहरी संलिप्तता (deeply involved) थी। सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि इसे साबित करने के लिए उसके पास पर्याप्त दस्तावेज हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved