• img-fluid

    उत्तरप्रदेशः बस-पिकअप की टक्कर, 7 लोगों की मौत

  • October 17, 2020


    पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप वैन के ड्राइवर को सुबह सुबह नींद की झपकी आ गई. इस दौरान उसने चलती बस में टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई. इस दुर्घटना में बस में बैठे 6 यात्री और पिकअप में बैठे 1 शख्स की मौत हो गई.

    रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच में हुआ. जब लखनऊ से आ रही पीलीभीत डिपो की बस को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस पलट गई. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इसमें एक महिला शामिल है. 24 घायलों में से 8 की हालत गंभीर है. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि लखनऊ से बस पीलीभीत आ रही थी, जबकि इसके विपरित दिशा में पिकअप जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. चश्मदीदों का कहना है कि बस में यात्री तो सवार थे ही पिकअप में भी कुछ लोग बैठे थे. हादसे में बस में बैठे 6 यात्रियों की और पिकअप में बैठे एक यात्री की मौत हुई है.

    Share:

    क्या आप जानते हैं अभिनेत्री बनने से पहले न्यूज रीडर थीं स्मिता पाटिल

    Sat Oct 17 , 2020
    भारतीय सिनेमा के इतिहास में करीब एक दशक के करियर के दौरान अगर किसी एक्ट्रेस ने अपने अभिनय के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है तो वो नाम है स्मिता पाटिल का. स्मिता उस समय इंडस्ट्री में आईं जिस समय लुक्स पर काफी ध्यान दिया जाता था. सांवला रंग, छोटा कद मगर आंखों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved