img-fluid

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर से बर्तन चोरी, हरियाणा से चार को हिरासत में लिया गया

October 20, 2024

तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Sri Padmanabha Swamy Temple) से कांसे का बर्तन (Bronze vessel) चुराने के आरोप में हरियाणा (Haryana) से चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इस पारंपरिक बर्तन को स्थानीय भाषा में उरुली के नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग पुराने समय में पूजा करने के लिए किया जाता था। लोग इसे गुप्त तहखानों में रखते थे।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हरियाणा पुलिस की मदद से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपियों में से एक डॉक्टर है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है।” उनके और दो-तीन महिलाओं के एक समूह ने पिछले हफ्ते मंदिर का दौरा किया था। उन्होंने गुरुवार को मंदिर में चोरी की।

मंदिर से बरंतन गायब होने के बाद मंदिर प्रबंधकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को बाद में स्थानीय पुलिस की मदद से हरियाणा में ट्रेस किया गया और बाद में पुलिस में उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपियों को आज दिन में तिरुवनंतपुरम लाने की संभावना है। बता दें कि इस मंदिर में पुलिस चौबीसों घंटे पहरा देती है। सबसे सुरक्षित माने जाने वाली मंदिर में चोरी की घटना ने सुरक्षाकर्मियों को चौंका दिया।

Share:

US: ओबामा ने तारीफों के बांधे पुल, कहा- कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार

Sun Oct 20 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में इन आखिरी हफ्तों में डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) यानी कमला हैरिस (Kamala Harris) तथा डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जैसे-जैसे इस साल के राष्ट्रपति पद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved