• img-fluid

    US: ट्रंप की वापसी होते ही यूएस सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को घटाया, कर दी 0.25% की कटौती

  • November 08, 2024

    नई दिल्‍ली । अमेरिकी फेड रिजर्व (US Federal Reserve) ने एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती(interest rate cuts) का फैसला किया है। यह फैसला ऐसे समय में हुआ है जब व्हाइट हाउस(the White House) में फिर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी हुई है। इस कटौती के बाद अब अमेरिका में ब्याज दर 4.50 प्रतिशत से 4.75 प्रतिशत हो गया है। बता दें, इससे पहले सितंबर में भी ब्याज दरों में कटौती की गई थी।

    यूएस फेड रिजर्व की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जॉब मार्केट में थोड़ा नरमी आई है। वहीं, मंहगाई 2 प्रतिशत के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, इन सबके बीच अमेरिका में बेरोजगारी दर कम है। इससे पहले सितंबर में यूएस फेड रिजर्व ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। तब 4 साल में पहली बार यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को घटाया था। तब हुई कटौती के बाद ब्याज दर 4.75 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हो गया था।

    डोनाल्ड ट्रंप के आने से क्या बदलेगा?


    4 साल बाद फिर से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। इस बार वो ज्यादा मजबूत जनमत के साथ आए हैं। उनके पूरे चुनाव प्रचार के दौरान टैक्स में कटौती, अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालना और टैरिफ (आयातित सामानों पर ज्यादा टैक्स) में बढ़ोतरी का मुद्दा छाया रहा है। ये वो फैसले हैं जिन्हें लेने पर अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ये फैसले लेते हैं तो फिर अमेरिका में महंगाई बढ़ जाएगी।

    यूएफ फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोप पॉवेल ने इस मौके पर कहा है कि यह काफी शुरुआती समय है। ऐसे में यह अनुमान लगाना और कुछ कहना मुश्किल है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार का एजेंडा क्या होगा? और उसका अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा।

    अभी आगे हो सकती है और कटौती

    यूएस फेड पॉलिसीमेकर्स अभी एक बार फिर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकते हैं। वहीं, अगले साल भी एक प्रतिशत की कटौती की संभावना है। 2026 में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।

    Share:

    चीन की अकड़ अब होगी ढीली, डोनाल्ड ट्रंप के आने से यहां और मजबूत होगी भारत की पकड़, जानिए

    Fri Nov 8 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America)में डोनाल्ड ट्रंप सरकार(Donald Trump Government) बनने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में(in the Indo-Pacific region) भारत की स्थिति मजबूत (India’s position is strong)होगी। दूसरा असर यह भी होगा कि यहां चीन की आक्रामकता ढीली पड़ जाएगी। पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार ट्रंप सरकार का विशेष फोकस हिंद महासागर और ताइवान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved