नई दिल्ली। भारत (India) की आईएसआई (ISI) और बीआईएस (BSI) प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज (Usha Cable Industries) के ब्राण्ड ऊषा केबल (Brand Usha Cable) ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एग्रीकल्चर केबल (agriculture cable) तथा कम बजट के लोगों के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट केबल को भारतीय बाजार में उतारा है।
ऊषा केबल इंडस्ट्रीज कम्पनी के निदेशक अमन गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि हमारी कम्पनी भारत सरकार के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए तथा ग्राहकों की सुविधा के अनुसार क्वॉलिटी केबल्स का निर्माण करती है। अभी कम्पनी ने किसानों के लिए एग्रीकल्चर केबल बनाया है, जिसे किसान सीधे इलेक्ट्रिक्स पोल से खेतों में जमीन के नीचे दबाकर समरसेबल में कनेक्ट कर सकता है, यह केबल वाटरप्रूफ तथा फायरप्रुफ है, जो किसानों के लिए बहुत ही फायदेमन्द है।
अमन गुप्ता ने कहा कि स्पेशल प्रोजेक्ट केबल कम्पनी ने छोटे बजट के लोगों के लिए बनाया गया है। 90 मीटर केबल की 270 मीटर पाउच में कर दी है। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज का यह केबल बाजार में ऊषा केबल के नाम से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मिलते जुलते नामों से घटिया प्रोडक्ट बेच रहे हैं। इससे ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है और अच्छी क्वॉलिटी के केबल जांच परख कर ही खरीदें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved