इंदौर। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोविड पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों के आधार पर जेल रोड स्थित ऊषा फाटक क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया है।
इस क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। उनके साथ जूनी इंदौर एसडीएम श्री अंशुल खरे, सीएसपी सेंट्रल कोतवाली श्री बीपीएस परिहार तथा नगर पालिक निगम से श्री प्रवीण जैन का दल कंटेनमेंट क्षेत्र की निगरानी हेतु कार्य करेगा।
कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य हेतु उक्त कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया गया है। इन क्षेत्रों में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एमपीडब्ल्यू-टीवी एचव्ही सुपरवाइजर टीमवाइज प्रतिदिन 50 घरों का भ्रमण कर निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी लेंगी।
उक्त क्षेत्रों में सभी कोविड-19 सस्पेक्टेड केसेज़ की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजन एवं निकट संपर्क को क्वॉरेंटाइन कराना अति आवश्यक है। जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved