बिग बॉस ओटीटी में की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (urfi javed) का ग्लैमरस लुक अक्सर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है. बेपनह एक्ट्रेस की ड्रेसिंग चॉइस (dressing choice) फैंस और फॉलोअर्स के लिए हमेशा हॉट टॉपिक रहा है. कई बार उर्फी अपने ड्रेसेज को लेकर ट्रोल भी हुई हैं.
इस बार भी उर्फी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उर्फी पिछले दिनों ब्लैक सी-थ्रू टॉप और मैचिंग पैंट्स पहनें स्पॉट की गईं. उर्फी की यह ड्रेस उनका एयरपोर्ट लुक था. इस गेटअप की कुछ तस्वीरों को उर्फी से इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
यूजर्स को याद आई बेला हदीद
एक ओर जहां कुछ फैंस को उर्फी का यह अंदाज पसंद आया और उन्होंने तारीफों के पुल बांधते हुए कमेंट किया है, तो वहीं कुछ यूजर्स को उर्फी की यह ड्रेस देख सुपर मॉडल बेला हदीद की याद आ गई. फिर क्या था, ट्रोलर्स को एक और मौका मिल गया और उर्फी ट्रोल होने लगीं.
वर्ल्ड की फैशनेबल मॉडल्स में से एक हैं बेला
सुपरमॉडल बेला हदीद ने पिछले साल ही यह ड्रेस पहनी थीं और वे बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. बता दें, बेला की गिनती वर्ल्ड के मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटीज में होती है.
ट्रोलर्स ने कहा, सस्ती बेला हदीद
उर्फी के कॉपी लुक पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर लिखते हैं, सस्ती बेला हदीद. वहीं कोई उर्फी से सवाल करते हैं कि ऐसे कपड़े मिलते कहां है.
ट्रोलिंग की परवाह नहीं करती हैं उर्फी
लगातार होती ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए उर्फी कहती हैं, किसे ट्रोल होना अच्छा लगता है. बचपन में मैं कई पाबंदियों में रही हूं. मेरे पिता बहुत ही सख्त और कंजर्वेटिव रहे हैं. अब जब मैं आजाद हो चुकी हूं, तो मुझे लोगों की बातें सुनना बंद कर दी है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. वैसे भी लोगों को आजकल ट्रोलिंग करना पसंद है, तो उन्हें करने दें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved