img-fluid

उर्फी जावेद के ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर युजर्स ने उठाए सवाल, सस्ती कॉपी कह कर दिया ट्रोल

November 24, 2021

बिग बॉस ओटीटी में की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (urfi javed) का ग्लैमरस लुक अक्सर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है. बेपनह एक्ट्रेस की ड्रेसिंग चॉइस (dressing choice) फैंस और फॉलोअर्स के लिए हमेशा हॉट टॉपिक रहा है. कई बार उर्फी अपने ड्रेसेज को लेकर ट्रोल भी हुई हैं.

इस बार भी उर्फी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उर्फी पिछले दिनों ब्लैक सी-थ्रू टॉप और मैचिंग पैंट्स पहनें स्पॉट की गईं. उर्फी की यह ड्रेस उनका एयरपोर्ट लुक था. इस गेटअप की कुछ तस्वीरों को उर्फी से इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी पोस्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

यूजर्स को याद आई बेला हदीद
एक ओर जहां कुछ फैंस को उर्फी का यह अंदाज पसंद आया और उन्होंने तारीफों के पुल बांधते हुए कमेंट किया है, तो वहीं कुछ यूजर्स को उर्फी की यह ड्रेस देख सुपर मॉडल बेला हदीद की याद आ गई. फिर क्या था, ट्रोलर्स को एक और मौका मिल गया और उर्फी ट्रोल होने लगीं.

वर्ल्ड की फैशनेबल मॉडल्स में से एक हैं बेला
सुपरमॉडल बेला हदीद ने पिछले साल ही यह ड्रेस पहनी थीं और वे बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. बता दें, बेला की गिनती वर्ल्ड के मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटीज में होती है.

ट्रोलर्स ने कहा, सस्ती बेला हदीद
उर्फी के कॉपी लुक पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर लिखते हैं, सस्ती बेला हदीद. वहीं कोई उर्फी से सवाल करते हैं कि ऐसे कपड़े मिलते कहां है.



पिछली बार भी कॉपी को लेकर चर्चा में रही थीं उर्फी
कुछ दिन पहले ही उर्फी केंडल जेनर को कॉपी करने की वजह से ट्रोल हुई थीं. उन्होंने फुल स्लिव्स फीगर हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थीं. ठीक वही ड्रेस केंडल ने अपनी दोस्त लॉरेन पर्ज की शादी में पहनी थी.

ट्रोलिंग की परवाह नहीं करती हैं उर्फी
लगातार होती ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए उर्फी कहती हैं, किसे ट्रोल होना अच्छा लगता है. बचपन में मैं कई पाबंदियों में रही हूं. मेरे पिता बहुत ही सख्त और कंजर्वेटिव रहे हैं. अब जब मैं आजाद हो चुकी हूं, तो मुझे लोगों की बातें सुनना बंद कर दी है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. वैसे भी लोगों को आजकल ट्रोलिंग करना पसंद है, तो उन्हें करने दें.

Share:

अमेरिका ने वर्चुअल कॉन्‍फ्रेंस में 110 देशों के साथ भारत को भी दिया न्योता, कई बड़े देश नही शामिल

Wed Nov 24 , 2021
अमेरिका और भारत (America and India) के बीच संबंधों में लगातार बेहतरी देखने को मिली है. कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved