img-fluid

Aryan Khan के लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड की कीमत देख यूजर ने किया ट्रोल

May 02, 2023

मुंबई (Mumbai)।  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। आर्यन (Aryan Khan)  फिलहाल एक्टिंग के बजाय बिजनेस सेक्टर (business sector) में किस्मत आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना कपड़ों का ब्रांड लॉन्च किया है, लेकिन अब उनके ब्रांड के कपड़ों की कीमत देखकर नेटिजन्स चौंक गए हैं।

आर्यन ने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड D”YAVOL X लॉन्च किया है। उन्होंने खुद इस ब्रांड के विज्ञापन का निर्देशन किया था। कपड़ों का कलेक्शन ब्रांड की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया। इस साइट पर कपड़ों की कीमत देखकर नेटिजेंस ने आर्यन खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।




इस ब्रांड के तहत एक जैकेट की कीमत 30 से 40 हजार के बीच है। इनमें से कई कपड़ों की कीमत 1 लाख से ऊपर है। आर्यन खान एक जैकेट के लिए ग्राहकों से इतने पैसे वसूल रहे हैं, इसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं।

एक ने लिखा, “आर्यन खान के कपड़ों के ब्रांड की साइट देखी। मेरे पास जो मोबाइल है उससे भी महंगा आर्यन खान का इस ब्रांड का जैकेट है। किडनी बेचकर भुगतान करने का विकल्प कहां है?” एक दूसरे ने कहा, “एक जैकेट के लिए 2 लाख और एक हुडी के लिए 45 से 50 हजार! क्या आर्यन खान या शाहरुख खान खुद हमारे घर पर हमारे द्वारा खरीदे गए कपड़ों की डिलीवरी करने आएंगे?” एक अन्य ने लिखा, “इस ब्रांड के कपड़ों की कीमत देखकर मैं खुद को दुनिया का सबसे गरीब इंसान महसूस कर रहा हूं।”

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue May 2 , 2023
2 मई 2023 1. हाथ आए तो सौ-सौ काटे, थक जाए तो पत्थर चाटे… उत्तर……चाकू 2. तीन अक्षर ऐसे मिल जाएं, ऐसे यंत्र का नाम बनाएं, जिससे दूरी घटती जाती, गुल्लो अपनी मंजिल पाती। उत्तर……पहिया 3. ऐसा आसन एक अनोखा, जीवन लंबा करने वाला… तन-मन अपना स्वस्थ बनाओ, नाम बताओ सोनू लाला। उत्तर……प्राणायाम
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved