मुंबई (Mumbai)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। आर्यन (Aryan Khan) फिलहाल एक्टिंग के बजाय बिजनेस सेक्टर (business sector) में किस्मत आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना कपड़ों का ब्रांड लॉन्च किया है, लेकिन अब उनके ब्रांड के कपड़ों की कीमत देखकर नेटिजन्स चौंक गए हैं।
आर्यन ने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड D”YAVOL X लॉन्च किया है। उन्होंने खुद इस ब्रांड के विज्ञापन का निर्देशन किया था। कपड़ों का कलेक्शन ब्रांड की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया। इस साइट पर कपड़ों की कीमत देखकर नेटिजेंस ने आर्यन खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
एक ने लिखा, “आर्यन खान के कपड़ों के ब्रांड की साइट देखी। मेरे पास जो मोबाइल है उससे भी महंगा आर्यन खान का इस ब्रांड का जैकेट है। किडनी बेचकर भुगतान करने का विकल्प कहां है?” एक दूसरे ने कहा, “एक जैकेट के लिए 2 लाख और एक हुडी के लिए 45 से 50 हजार! क्या आर्यन खान या शाहरुख खान खुद हमारे घर पर हमारे द्वारा खरीदे गए कपड़ों की डिलीवरी करने आएंगे?” एक अन्य ने लिखा, “इस ब्रांड के कपड़ों की कीमत देखकर मैं खुद को दुनिया का सबसे गरीब इंसान महसूस कर रहा हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved