नई दिल्ली (New Dehli)। आधार कार्ड (Aadhar card)अहम कागजों में से एक है। ये अन्य जरूरी प्रपत्र से भिन्न है क्योंकि इसमें किसी व्यक्ति की बायोमेट्रिक (biometric)जानकारी होती है। आधार कार्ड (Aadhar card)हर काम में उपयोगी है, इसलिए इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज है तो उसे तुरंत ठीक कर लेना चाहिए और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि सभी गलतियां एक ही बार में ठीक हो जाएं।
अगर आधार कार्ड में नाम गलत लिखा है या कोई महिला शादी के बाद अपना सरनेम बदलना चाहती है तो यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। मगर आपको यह याद रखना होगा कि आधार कार्ड पर नाम बदलने के लिए केवल दो मौके दिए जाते हैं। इसके बाद आप अपना नाम नहीं बदल पाएंगे।
अगर आधार कार्ड बनाते समय उसमें लिंग गलत दर्ज हो गया है तो उसे यूआईडीएआई के नियमों के मुताबिक बदला जा सकता है। इसके लिए आपको एक मौका भी दिया जाता है।
जानें जन्मतिथि को कितनी बार बदलवा सकते हैं
यदि आपके आधार कार्ड पर जन्म तिथि गलत है, तो आपको अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने का केवल एक मौका दिया जाता है। इसके बाद कोई फेरबदल नहीं किया जा सकेगा। आप आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फिंगरप्रिंट, फोटो, रेटिना स्कैन जैसी चीजों को कई बार आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। इस अद्यतन के लिए कोई लिमिट नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved