साफ्टवेयर और ठगी के लिए कंपनी बनाकर देने वाले दो दिल्ली के दो और लोग बनेंगे आरोपी
इंदौर। करोड़ों के फोरेक्स ट्रेडिंग घोटाले (forex trading scam) के आरोपी सरगना दंपति एजेंटों पर भी लाखों रुपया खर्च करते थे। वे एजेंटों को किराए का हेलिकॉप्टर लेकर दुबई (Dubai) की सैर करवाते थे। इनको ठगी के लिए साफ्टवेयर और कंपनी बनाकर देने वाले दिल्ली (Delhi) के दो लोगों को भी इस केस में पुलिस (Police) आरोपी बना रही है। अब तक इस केस में छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
विजयनगर पुलिस ने मार्च में बिजलपुर के देवेश करदानी की रिपोर्ट पर फोरेक्स ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले अतुल नेतराम, उसकी पत्नी पारुल, सोनिया, हरदीप, अनिल बिष्ठ और अक्षय के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जबकि दंपति दुबई भाग गए थे। दुबई से लौटते समय पुलिस ने इनको मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। ये रिमांड पर थे। पत्नी जेल चली गई और पति भी रिमांड पर है। इनको लेकर टीम दिल्ली गई थी, जो लौट आई है। एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि इनको ठगी के लिए साफ्टवेयर दिल्ली के राजीव वर्मा ने तो ठगी के तरीके के लिए कंपनी अरविंद सेठ ने बनाकर दी थी। जांच में यह बात स्पष्ट होने के बाद दोनों को भी इस केस में आरोपी बनाया जा रहा है। पुलिस इनकी भी जल्द गिरफ्तारी करेगी।
हेलिकॉप्टर में खींचे फोटो मिले
एडीसीपी ने बताया कि अतुल और उसकी पत्नी पारुल ने इंदौर और आसपास के शहरों में कई एजेंट बनाकर रखे थे। इन लोगों पर ये काफी खर्च करते थे। इनको दुबई लेकर जाते थे, जहां किराए पर हेलिकॉप्टर लेकर दुबई की सैर करवाई जाती थी। कई आरोपियों के घर से उनके दुबई में हेलिकॉप्टर में बैठे फोटो मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved