• img-fluid

    इंदौर में चंदन के पेड़ चुराते थे, बुरहानपुर में तेल निकालते थे, इंदौरी पुलिस ने सील की फैक्ट्री

  • July 26, 2023

    चंदन के पेड़ काटने वाली गैंग उज्जैन और कन्नौज में भी भेजती है काटे गए पेड़

    इंदौर। मंत्री और पीएससी चेयरमैन (Minister and PSC Chairman) के बंगले से पेड़ (tree) काटने वाले गिरोह को पुलिस (Police) ने दो दिन पहले पकड़ा था। गिरोह ने बताया कि ये पेड़ उन्होंने बुरहानपुर की चंदन तेल फैक्ट्री को बेचे हैं। इस पर पुलिस ने वहां छापा मारा और फैक्ट्री को सील कर दिया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही पेड़ों की अफरा-तफरी कर दी गई।


    संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) ने तीन दिन पहले चंदन चोर गिरोह के शहर जाद, मांगीलाल बागरी, बलवंत, भोला और सरगना आकिब को पकड़ा था। गिरोह ने इंदौर में वन विभाग के ऑफिस, मंत्री के बंगले और पीएससी चेयरमैन के बंगले सहित तीन और स्थानों से चंदन के पेड़ काटना कबूल किया था। आरोपियों ने बताया था कि ये पेड़ बुरहानपुर की चंदन का तेल निकालने वाली फैक्ट्री को बेचे थे। एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बुरहानपुर की फैक्ट्री पर छापा मारा, लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना के चलते पेड़ों की अफरा-तफरी कर दी गई। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहीं गिरोह ने बताया कि वे इसके अलावा यूपी के कन्नौज और उज्जैन की चंदन का तेल निकालने वाली फैक्ट्री को भी चंदन के पेड़ काटकर बेचते हैं। पुलिस की टीम वहां भी भेजी जा रही है।

    शाजापुर, नागदा और आगर की चार-पांच गैग हैं सरगना के संपर्क में

    एडीसीपी (ADCP) ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि प्रदेश में चार-पांच गैंग सक्रिय हैं, जो सरकारी बंगलों से चंदन के पेड़ काटती हैं। पुलिस को आरोपियों से उनकी जानकारी भी मिली है, जो शाजापुर, आगर और नागदा की हैं। सरगना उनको इंदौर सहित बाकी के स्थान पर पेड़ काटने के लिए बुलाते हैं। ये इलेक्ट्रिक कटर से पेड़ काटती हैं। चंदन के पेड़ को दूसरे पेड़ से ऊपर से बांध देते हैं और फिर केवल चंदन के पेड़ के तने का हिस्सा काटकर ले जाते हैं, क्योंकि इसमें ही चंदन होता है

    Share:

    भारत-पाकिस्तान का मैच अब इस तारीख को हो सकता है, हजारों फैंस बड़ी मुसीबत में फंसे!

    Wed Jul 26 , 2023
    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने-सामने होंगे. आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक भारत-पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होगी. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि इस मैच की तारीख बदल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की बजाए, 14 अक्टूबर को हो सकता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved