जबलपुर। रात के समय पूरे शहर में आटो से घूम कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में थाना लार्डगंज में रात के वक्त 23 वर्षीय सुमित पाल निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 19 फरवरी की रात के समय वह मोटर सायकल से अपने साथी निशांत एवं शिवम रजक के साथ पाटन वाईपास जाने के लिये निकला था तभी यश भारत प्रेस के सामने पहुंचा तभी बाजू वाली रोड़ से एक सवारी आटो में 4 लड़के आये एवं आटो उसकी मोटर सायकिल के बगल में रोककर सभी ने घेर लिया। जिसके बाद सभी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर एवं कहने लगे जेब में जो कुछ है निकाल लो। पीडि़त के मुताबिक उन चारों में से एक लड़के ने उसके गले से चांदी की चैन छपट कर तोड़ दी एवं लम्बे कद के लड़के ने उसके साथी निशांत सोनी की जेब में रखे 200 रूपये निकाल लिये एंव आटो से भाग गये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved