img-fluid

सवारी आटो में घूम कर देते थे लूट की वारदात को अंजाम

February 21, 2023

जबलपुर। रात के समय पूरे शहर में आटो से घूम कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में थाना लार्डगंज में रात के वक्त 23 वर्षीय सुमित पाल निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 19 फरवरी की रात के समय वह मोटर सायकल से अपने साथी निशांत एवं शिवम रजक के साथ पाटन वाईपास जाने के लिये निकला था तभी यश भारत प्रेस के सामने पहुंचा तभी बाजू वाली रोड़ से एक सवारी आटो में 4 लड़के आये एवं आटो उसकी मोटर सायकिल के बगल में रोककर सभी ने घेर लिया। जिसके बाद सभी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर एवं कहने लगे जेब में जो कुछ है निकाल लो। पीडि़त के मुताबिक उन चारों में से एक लड़के ने उसके गले से चांदी की चैन छपट कर तोड़ दी एवं लम्बे कद के लड़के ने उसके साथी निशांत सोनी की जेब में रखे 200 रूपये निकाल लिये एंव आटो से भाग गये।



मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के वक्त पुलिस की गाड़ी की आवाज आई और सभी दौड़कर पुलिस वालों के तरफ गये एवं घटना के संबंध में बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए 23 वर्षीय शहजाद खान निवासी कटरा अधारताल, 20 वर्षीय सिराज उर्फ शहवाज निवासी दुर्गानगर कटरा अधारतालए 20 वर्षीय मोहम्मद अजीज निवासी गली नम्बर 1 भटरिया हनुमानताल एवं 21 वर्षीय शेख राजा बाबू निवासी मोहरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से घटना में प्रयुक्त आटो और अन्य सामान जब्त किया है।

Share:

जल्द होगी श्री हंस फाम्र्स की जांच : नायब तहसीलदार

Tue Feb 21 , 2023
जांच के बाद बिल्डर पर कार्रवाई संभव, नियमों को ताक पर रखकर की अवैध प्लॉटिंग! जबलपुर। पिछले अंको में अग्निबाण द्वारा समाचार प्रकाशिकत कर पाठकों को बताया गया था कि चरगवां रोड़ स्थित गंगई क्षेत्र में श्री हंस फाम्र्स के नाम से कैसे एक बिल्डर द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लाटों को बेचा जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved