तमिलनाडु से कई गैंग आती हैं इंदौर पांच सालों से कर रहे हैं चोरी
इंदौर। होस्टलों (Hostels) से स्टूडेंट (Students) के लैपटॉप (Laptop) और मोबाइल (Mobile) चुराने वाली तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक गैंग को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये देशभर में वारदात करते हैं। आरोपियों ने बताया कि वे गूगल मैप से होस्टलों को चिह्नित करते और चार-पांच वारदात कर वापस लौट जाते हैं। वहां ऐसी आधा दर्जन से अधिक गैंग सक्रिय हैं।
कई सालों से भंवरकुआं, एमआईजी, पलासिया सहित ऐसे क्षेत्र जहां होस्टल और स्टूडेंट अधिक रहते हैं, में लगातार उनके मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने की वारदातें सामने आ रही थीं। क्राइम ब्रांच लगातार इस गिरोह को पकडऩे पर काम कर रही थी। कई बार फुटेज मिले, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। एक आरोपी कई बार फुटेज में कैद हुआ और कल पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने कल तमिलनाडु की एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो देवास में किराए का कमरा लेते थे और इंदौर में चार-पांच वारदात कर भाग जाते थे। ये बस से आते और वारदात कर कमरे पर चले जाते। बाद में भोपाल से रेल से तमिलनाडु चले जाते थे, जहां लैपटॉप और मोबाइल बेच देते थे। चोरी के जो मोबाइल और लैपटॉप नहीं बिकते थे उनके पार्ट अलग कर बेचते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वहां ऐसी आधा दर्जन से अधिक गैंग हैं, जो पूरे देश में बड़े शहरों में वारदात करने जाती हैं। ये लोग बड़े शहर के आसपास किसी छोटे शहर में किराए का कमरा लेते हैं। फिर गूगल मैप पर कहां सबसे अधिक होस्टल और छात्र रहते हैं, सर्च करते थे। सुबह-सुबह ये लोग वारदात करते थे। जब तक चोरी का पता लगता तब तक ये वापस देवास पहुंच जाते थे। इनसे अब तक आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved