img-fluid

चोरी हुई गाड़ी का भी करते थे बीमा

September 25, 2022

  • गैंग बेनकाब, एक पर एफआईआर, जांच के बाद कई उलझेंगे
  • पिकअप वाले ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इन्दौर। पुलिस ने एक ऐसे बीमा एजेंट पर केस दर्ज किया है, जो चोरी हुई गाड़ी का बीमा भी करवाता था। अभी उसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उसने कई लोगों को ठगा होगा और उसकी गैंग में कई ठगोरे भी शामिल होंगे। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि संजय यादव निवासी मुखर्जी नगर की शिकायत पर रोहित नायर निवासी बड़ी ग्वालटोली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दरअसल संजय और रोहित 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। रोहित ने संजय के टाटा पिकअप वाहन का आईसीआईसीआई बीमा कंपनी मेें बीमा कराया था। संजय का वाहन बीते साल चोरी हो गया तो वह क्लेम के लिए बीमा कंपनी के दफ्तर पहुंचा, जहां पहले तो पता चला कि रोहित ने 3 सालों से पॉलिसी के रुपए ही जमा नहीं कराए, जबकि वह संजय से लगातार पॉलिसी के नाम पर नकदी रुपए ले रहा था। संजय की पॉलिसी में उसने उसका ई-मेल आईडी और फोन नंबर दिया था, इसलिए संजय से कंपनी वाले संपर्क नहीं कर पाए।


संजय का कहना है कि उसने रोहित से इस बारे में बता किया तो वह कहने लगा कि उससे गलती हो गई, अब वह चोरी हुई गाड़ी का नेशनल कंपनी में बीमा करवा देगा। इसके बाद कंपनी से छाबड़ा सरनेम वाला सर्वेयर आया और फर्जी तरीके से उसने बीमा कर दिया। मामले में खुलासा होने के बाद संजय ने एफआईआर करवाई। अभी रोहित को आरोपी बनाया गया है। कागजातों के आधार पर छाबड़ा और एक अन्य बिचौलिए अवध की भूमिका की जांच की जा रही है।

Share:

मंदिर के बाहर छोड़ गए बुजुर्ग को, सीसीटीवी से पहचान के प्रयास

Sun Sep 25 , 2022
देर रात को पुलिस की मदद से बुजुर्ग पहुंची निराश्रित सेवा आश्रम इंदौर।   कल देर शाम पंचकुइया भूतेश्वर मंदिर (Panchkuiya Bhuteshwar temple) के बाहर कोई एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) को छोड़ गया। लोगों ने पुलिस (police) और निराश्रित सेवा आश्रम (destitute service ashram) के युवाओं को सूचना दी, जिसके बाद देर रात बुजुर्ग को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved