इन्दौर। पुलिस ने एक ऐसे बीमा एजेंट पर केस दर्ज किया है, जो चोरी हुई गाड़ी का बीमा भी करवाता था। अभी उसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उसने कई लोगों को ठगा होगा और उसकी गैंग में कई ठगोरे भी शामिल होंगे। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि संजय यादव निवासी मुखर्जी नगर की शिकायत पर रोहित नायर निवासी बड़ी ग्वालटोली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दरअसल संजय और रोहित 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। रोहित ने संजय के टाटा पिकअप वाहन का आईसीआईसीआई बीमा कंपनी मेें बीमा कराया था। संजय का वाहन बीते साल चोरी हो गया तो वह क्लेम के लिए बीमा कंपनी के दफ्तर पहुंचा, जहां पहले तो पता चला कि रोहित ने 3 सालों से पॉलिसी के रुपए ही जमा नहीं कराए, जबकि वह संजय से लगातार पॉलिसी के नाम पर नकदी रुपए ले रहा था। संजय की पॉलिसी में उसने उसका ई-मेल आईडी और फोन नंबर दिया था, इसलिए संजय से कंपनी वाले संपर्क नहीं कर पाए।
संजय का कहना है कि उसने रोहित से इस बारे में बता किया तो वह कहने लगा कि उससे गलती हो गई, अब वह चोरी हुई गाड़ी का नेशनल कंपनी में बीमा करवा देगा। इसके बाद कंपनी से छाबड़ा सरनेम वाला सर्वेयर आया और फर्जी तरीके से उसने बीमा कर दिया। मामले में खुलासा होने के बाद संजय ने एफआईआर करवाई। अभी रोहित को आरोपी बनाया गया है। कागजातों के आधार पर छाबड़ा और एक अन्य बिचौलिए अवध की भूमिका की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved