ताज में रुकता और फ्लाइट से करता था सफर, प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रही पुलिस
इंदौर। अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) को डेटा चुराकर इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) के माध्यम से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह (Gang) के सरगना (Gangster) ने रिमांड (Remand) पर कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह गिफ्ट वाउचर (Gift Voucher), बिट क्वाइन (Bit Coin) और हवाला से यह पैसा अपने खाते में बुलवाता था।
दो साल पहले लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने एक कॉल सेंटर (Call Center) पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का सरगना करण भट्ट फरार हो गया था। उसे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दो दिन पहले उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था। वह सात दिन के पुलिस रिमांड पर है। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर ने बताया कि करण ने बताया कि उसने कई विदेशी एजेंट भी बना रखे थे, जिनके जरिए अमेरिकियों से की गई ठगी का पैसा गिफ्ट वाउचर, बिट क्वाइन और हवाला के माध्यम से मंगवाता था। कुछ माह पहले अमेरिका की एफबीआई की टीम भी इसी धोखाधड़ी के सिलसिले में इंदौर आई थी और क्राइम ब्रांच को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी थी। अब पुलिस पता लगा रही है कि करण ने कहीं इस पैसे से प्रॉपर्टी तो नहीं खरीदी। उसके बैंक खातों की जानकारी भी निकाली जा रही है। उसने यह भी बताया कि वह या तो कार से घूमता था या फिर फ्लाइट से। वह कई बार ताज जैसी फाइव स्टार होटल में भी रुका। पुलिस उसकी जानकारी भी निकाल रही है।
ब्राह्मण हूं इसलिए कार पर लिखवाया रावण
पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार भी जब्त की थी, जिस पर रावण लिखा है। पुलिस ने पूछा कि कार पर रावण क्यों लिखवा रखा है तो बोला कि मैं ब्राह्मण हूं, इसलिए रावण को मानता हूं और इसलिए मकान तथा कार पर रावण लिखवाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved