पटना। पेशे से वकील नुरुद्दीन जंगी (Nooruddin Jangi) को पटना पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस (UP ATS) ने लखनऊ में मवैया मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। नुरुद्दीन बिहार के दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला है। वो काफी समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ है।
पटना पुलिस के इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े नुरुद्दीन जंगी (Nooruddin Jangi) को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पेशे से वकील नुरुद्दीन जंगी को शनिवार को लखनऊ में मवैया मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। नुरुद्दीन बिहार के दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला है. वो काफी समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ है।
विदित हो कि वर्ष 2015 में सनाउल्लाह पीएफआई का दरभंगा जिला अध्यक्ष था। इस दरम्यान नुरुद्दीन जंगी उसके संपर्क में आया और फिर पीएफआई व एसडीपीआई से जुड़ गया। नुरुद्दीन जंगी SDPI के टिकट पर 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा से चुनाव लड़ चुका है जिसमें उसे लगभग 600 वोट मिले थे। उसने दरभंगा के सी.एम लॉ कॉलेज से वर्ष 2017 में LLB की डिग्री ली थी। वो सिमी के पूर्व सदस्यों को छुड़ाने के लिए बिहार से लेकर दिल्ली तक की अदालतों में कानूनी कार्रवाई के लिए वकालत कर चुका है।
वहीं यूपी एटीएस की मदद से पकड़ में आए नुरुद्दीन जंगी को लखनऊ से बिहार लाया जा रहा है। पटना पुलिस इससे यहां पूछताछ करेगी। पीएफआई टेरर मॉड्यूल केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से अतहर परवेज, मो. जलालुद्दीन और अरमान मलिक को गिरफ्तार किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved