नई दिल्ली (New Delhi) । WhatsApp एक मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका यूज चैट करने, ऑडियो-वीडियो शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं. आपको बता दें कि व्हाट्सअप में ऐसा फीचर (feature) जोड़ा गया है, जिनकी मदद से आप एक मोबाइल (Mobile) पर दो व्हाट्सअप नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम का है जो बिजनेस और पर्सनल यूज के लिए अलग-अलग व्हाट्सअप नंबर रखते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
इस फीचर का फायदा
आपको बता दें कि यह फीचर मार्केट में आ चुका है. कई लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं और अपने मोबाइल पर दो व्हाट्सअप नंबर चलाते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके आपको अपने पास दो मोबाइल रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही डिवाइस पर दो व्हाट्सअप नंबर इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर आपको नहीं पता कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए क्या करना है तो टेंशन मत लीजिए. ऐसा करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको बस कुछ सेटिंग्स करनी है और आप इस फीचर का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल जाएगी. आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं और इस फीचर को अपने स्मार्टफोन पर इनेबल कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना है.
कैसे काम करता है यह फीचर?
1. अपने स्मार्टफोन पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाएं और अपने नाम के बगल में दिए हुए एरो पर क्लिक करें.
2. यहां आपको “खाता जोड़ें” का ऑप्शन दिखाई देगा इसे चुनें.
3. अब ऐप आपको दूसरे नंबर के साथ अकाउंट बनाने का प्रोसेस शुरू कर देगा.
4. इस बात का ध्यान रखें की व्हाट्सएप के अनुसार दोनों अकाउंट की प्राइवेसी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स स्वतंत्र होंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved