• img-fluid

    मुल्तानी मिट्टी के साथ इस चीज का चेहरे पर करें इस्‍तेमाल, डेड स्किन समते कई समस्‍याएं होंगी दूर

  • March 23, 2022

    नई दिल्‍ली। गर्मी का मौसम (summer season) पूरी तरह रफ्तार पकड़ चुका है। गर्म हवाएं और तेज धूप स्किन की सारी रंगत छीन रही हैं। इस मौसम में गर्मी का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर देखने को मिल रहा है। तेज धूप से चेहरे पर जलन, पसीना, इचीनेस, टैनिंग जैसी समस्याएं परेशान कर रही हैं। कुछ देर बाहर चलते ही चेहरे से पसीना आने लगता है और चेहरा सुर्ख होकर चेहरे से हीटिंग निकलने लगती है। गर्मी में चेहरे को कूल रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी और पुदीने का पैक असरदार है।

    मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) स्किन को कूल करती है, साथ ही गर्मी में पसीना और ऑयल(sweat and oil) भी कंट्रोल करती है। मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन को हटाती है, साथ ही गर्मी में होने वाले मुहांसों की समस्या से निजात दिलाती है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन स्मूद रहती है।

    पैक में मौजूद पुदीना (Mint) स्किन को कूल बनाता है और स्किन की रंगत में भी निखार लाता है। इस पैक से स्किन टोन होती है और ब्लैक हेड्स से भी निजात मिलती है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो इस पैक का इस्तेमाल असरदार साबित होता है।

    आप भी गर्मी में स्किन की समस्याओं से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी और पुदीना का पैक लगाएं। इस पैक को लगाने से पसीना कम आएगा, साथ ही आपका चेहरा भी कूल रहेगा। गर्मी में इस पैक को आप घर पर ही बना सकती है। इस पैक को लगाकर चेहरे पर ग्लो आएगा और चेहरे की स्किन कूल-कूल रहेगी।


    मुल्तानी मिट्टी और पुदीना पैक के स्किन को फायदे:
    मुल्तानी मिट्टी और पुदीना का पैक चेहरे से गर्मी में अतिरिक्त तेल को निकालता है और ऑयल को कंट्रोल करता है। इस पैक को लगाने से स्किन की जलन और गर्मी से राहत मिलती है। गर्मी में तेज धूप में ज्यादा रहते हैं तो इस पैक का इस्तेमाल करें।

    कैसे करें पैक तैयार:
    इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। अब पुदीने को मिक्सर में या सिल बट्टे पर पीस कर बारीक कर लें। याद रखें उसमें पानी ज्यादा नहीं डालें। इस पेस्ट को मिक्स करके अच्छे से पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें गर्मी में चेहरा कूल रहेगा।

    (नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है।)

    Share:

    पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने

    Wed Mar 23 , 2022
    देहरादून । पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर शपथ ली (Takes Oath) । यह धामी का लगातार दूसरा कार्यकाल (Second Consecutive Term) है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। शपथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved