कई बार स्किन को अच्छे से पोषण न मिलने के कारण त्वचा रूखी, बेजान और काली पड़ने लगती है। इसके कारण वह अपना नेचुरल ग्लो खोने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो ऐसे में स्किन पर दोबारा निखार जगाने के लिए किसी क्रीम की जगह कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको 3 ऐसे फेसपैक के बारे में बताते है, जिसे इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकती है…
– बेसन और गुलाब जल
इसका पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन में जरूरतानुसार गुलाब जल मिलाएं। अब चेहरे को साफ कर इस पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। तय समय के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।
– बेकिंग सोडा
इसका फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1,1/2 पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब पहले क्लींजर का इस्तेमाल कर फेस क्लीन करें। अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
– केला, नींबू और शहद
इसका फेसपैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में 1 पक्का हुआ मैश्ड केला, 1-1 बड़ा चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार मिश्रण को साफ चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे गुनगुने पानी से धोएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved