img-fluid

सब्जी-फलों को काटने के लिए यूज करें ये Vegetable Choppers, इनसे काम होगा जल्दी

August 07, 2022

नई दिल्ली। खाना बनाना हो तो सब्जी काटना एक जरूरी काम होता है। ऐसे में चाकू का इस्तेमाल करने से कई बार हाथ में कट भी लग सकता है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन Vegetable Chopper से आप सब्जी को आसानी से और काफी तेज काट सकते हैं। इनके इस्तेमाल से मिनटों में प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्चे और स्वादिष्ट फल भी चॉप किए जा सकते हैं।

यह चॉपर आपके हाथ को लहसुन और प्याज की दुर्गंध से भी बचाते हैं। इन्हें साफ करना भी काफी आसान है। इनके इस्तेमाल से चॉपिंग का काम आसान हो जात है। ये वेजिटेबल चॉपर हैंड प्रेस टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इसे इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है और इससे हाथ कटने का खतरा भी नहीं होता है। इसे आप आलू, टमाटर, प्याज और सलाद काटने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फूड चॉपर और मिक्सर आपके काम को आसान बना देता है।

इस 600 मिलीलीटर की कैपेसिटी वाले प्लास्टिक वेजिटेबल चॉपर को अब तक 18000 से ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार तक की एवरेज रेटिंग दी हुई है। इसमें शानदार 3 ब्लेड डिजाइन मिलती है, जिसे बनाने के लिए स्टील का इस्तेमाल किया गया है। ये वेजिटेबल चॉपर मजबूत और लाइटवेट एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ है। इसमें आप फल के अलावा सब्जियों को भी आसानी से काट सकते हैं। आप ये शानदार प्रोडक्ट अभी ऑर्डर कर सकते हैं Amazon से.

Share:

फैसला आते ही सजा की फाइल लेकर फरार हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, अवैध हथियार केस में पाए गए थे दोषी

Sun Aug 7 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट (court) से भागने का गंभीर आरोप लगा है. कानपुर (Kanpur) की एक अदालत ने शनिवार को सचान को एक मामले में दोषी ठहराया था. लेकिन अदालत सजा सुनाती, उससे पहले ही मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved