img-fluid

होली के रंगों से खराब हुए बालों में करें इन तीन चीजों का इस्तेमाल, हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

March 21, 2022

नई दिल्ली। होली (Holi) के मौके पर लोग कई तरह के रंगों से होली (Holi with different colors) की खुशियां मनाते हैं. इस दौरान कभी कभी इन रंगों के अधिक इस्तेमाल से या फिर केमिकल युक्त रंगों (chemical dyes) की वजह से स्किन और बाल डैमेज (Skin and hair damage) हो सकते हैं। अगर होली खेलने के बाद बाल डैमेज (Hair Care TIPS) हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की है. बालों को फिर से मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन हेयर मास्क को बालों पर लगाने से खोई हुई चमक लौट सकती है. साथ ही यह बालों को डैमेज होने से बचा सकता है. इन मास्क का उपयोग रातों-रात बालों को ठीक कर सकता है।

1. एलोवेरा
– सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें.
– अब इसमें 1 छोटा सा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें.
– इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
– इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं.
– करीब 20 से 30 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें.
– इससे आपके बाल हाइड्रेट होंगे, साथ ही बालों की चमक लौट सकती है.

2. नारियल तेल और शहद
– एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल लें.
– अब इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
– इसके बाद इसे हल्का सा गर्म करके अपने बालों पर लगाएं.
– करीब 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें.
– डैमेज बालों को दोबारा से रिपेयर करने के मदद मिलेगी.

3. केला,दही और शहद
– एक कटोरी में 2 बड़े साइज के केले लें.
– अब इसे अच्छी तरह से मैश कर लें.
– इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच दही और शहद मिक्स करें.
– इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं.
– करीब 30 मिनट के लिए इस फेसपैक को बालों पर लगा हुआ छोड़ दें.
– इसके बाद अपने बालों को नॉर्मल शैंपू से धो लें.
– केले में मौजूद डीप कंडीशनिंग गुण बालों की चमक को लौटाने में आपकी मदद करता है।
– शहद से आपके बालों की खोई हुई चमक वापस लौट सकती है।

Share:

birthday special : बॉलीवुड में 'खंडाला गर्ल' के नाम से मशहूर है Rani Mukherjee

Mon Mar 21 , 2022
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की गिनती बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार और सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है। बॉलीवुड में खंडाला गर्ल (Khandala Girl) और मर्दानी के नाम से मशहूर रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च, 1978 को एक बंगाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved