• img-fluid

    गर्मियों में नहाते समय करें बाथ साल्ट का इस्तेमाल

  • April 22, 2022

     

    गर्मी के मौसम (Summer Weather) में शरीर (Body) को ठंडा (Cool) रखने का सबसे आसान तरीका है बाथिंग (Bathing)  यही कारण है कि कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए दिन में कई बार नहाना पसंद करते हैं. ऐसे में एक लम्बी बाथ लेने से न सिर्फ आप तरोताजा महसूस करने लगते हैं बल्कि आपकी सारी थकान भी छूमंतर हो जाती है. वैसे नहाना तो अमूमन सभी की दिनचर्या का हिस्सा होता ही है. लेकिन क्या आपने बाथ साल्ट (Bath Salt) का नाम सुना है. अगर हां, तो क्या आप बाथ साल्ट के फायदों से वाकिफ हैं.

    बता दें बाथ साल्ट गर्मियों में काफी कॉमन होता है. गर्मियों में कई लोग शरीर के दर्द से राहत पाने और थकान दूर करने के लिए बाथ साल्ट की मदद लेते हैं. बॉथ साल्ट में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम और ब्रोनाइट जैसे तत्व शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. तो आइए जानते हैं बाथ साल्ट और इसके कुछ फायदों के बारे में.


    सुकून की आएगी नींद
    कई बार थकान और किसी स्ट्रेस की वजह से गहरी और सुकून भरी नींद आना मुश्किल हो जाता है. बाथ साल्ट इस मुश्किल को हल करने में भी मदद करता है. बाथ साल्ट से आपकी थकान चुटकियों में गायब हो जाएगी और आप स्ट्रेस फ्री फील करने लगेंगे. बाथ साल्ट लेने के बाद आप सुकून भरी नींद का लुत्फ उठा सकते हैं.

    डेड स्किन सेल्स से मिलेगी निजात

    बाथ साल्ट से बॉडी को स्क्रब करने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं. साथ ही बाथ साल्ट शरीर को डिटॉक्स करके त्वचा की गंदगी और पसीना साफ करने में भी बेहद मददगार होता है.

    शरीर के दर्द से पाएं राहत
    गर्मियों में धूप और लू के चलते शरीर में दर्द, सूजन और थकान काफी आम बात होती है. ऐसे में बाथ साल्ट की मदद लेकर आप इन सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

    Share:

    कोरोना के खिलाफ बेहद असरदार है फाइज़र की दवा पैक्सलोविड: WHO

    Fri Apr 22 , 2022
    जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) World Health Organization ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ अमेरिकी कंपनी फाइज़र (American company Pfizer) की दवा पैक्सलोविड (Drug Paxlovid ) बेहद असरदार है. WHO ने कहा है कि जिन मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं वो इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. डब्लूएचओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved