• img-fluid

    USA vs IRE मैच पर आज बारिश का साया, इसी मैच पर टिकी है पाकिस्तान की उम्मीद

  • June 14, 2024

    फ्लोरिडा (Florida)। यूएसए वर्सेस आयरलैंड (USA vs Ireland) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 30वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 14 जून को फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground Lauderhill) में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का तगड़ा साया है, जिसने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan team) की धड़कने बढ़ाई हुई है। दरअसल, पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें अब इस मैच पर टिकी है। यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और अमेरिका को सुपर-8 का टिकट मिल जाएगा।


    यूएसए वर्सेस आयरलैंड वेदर रिपोर्ट
    फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश हुई है, जिस वजह से वहां के कुछ शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच लॉडरहिल में खेला जाना है और 14 जून को यहां के मौसम में कुछ सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। Accuweather के अनुसार लॉडरहिल में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक बाढ़ की चेतवानी है। स्थानीय समयानुसार यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच सुबर साढ़े 10 बजे शुरू होना, ऐसे में इस मैच के पूरे होने की उम्मीदें कम ही है।

    Accuweather के अनुसार लॉडरहिल में सुबह 9 से 11 बजे तक बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से भी कम की है, मगर 12 बजे से वहां बारिश होने की संभावना 70 से अधिक प्रतिशत की है। जो पाकिस्तान के लिए एक खतरे का संदेश है।

    अगर यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?
    मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो नंबर-1 पर मौजूद भारत 6 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं यूएसए 4 अंकों के साथ दूसरे तो, पाकिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

    यूएसए लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर इस मैच में मेजबान टीम को जीत मिलती है तो वह 6 अंकों के साथ सुपर-8 का टिकट हासिल कर लेगा और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारने के बाद अधिकतम 4 अंकों तक ही पहुंच सकता है। उनका आखिरी मैच आयरलैंड से 16 जून को है।

    वहीं अगर यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भी पाकिस्तान को ही नुकसान है। दरअसल, इस मैच के बारिश की वजह से धुलने से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा और यूएसए 5 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान आपना आखिरी मैच जीतने के बावजूद 4 अंक पर ही अटक जाएगी।

    अगर पाकिस्तान को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें यूएस की हार की दुआ करनी होगी। अगर आज यूएस आयरलैंड से हारता है तो पाकिस्तान के पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होगा। उन्हें इसके बाद आयरलैंड को अपने आखिरी मैच में हरना होगा। पाकिस्तान का नेट रन रेट यूएसए से बेहतर है ऐसे में वह 4 अंकों के साथ भी सुपर-8 में पहुंच सकता है।

    Share:

    Sikkim: पति के सीएम बनने के दूसरे ही दिन पत्नी ने MLA पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह?

    Fri Jun 14 , 2024
    गंगटोक (Gangtok)। सिक्किम (Sikkim) के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Chief Minister Prem Singh Tamang) की पत्नी कृष्णा कुमारी राय (Krishna Kumari Rai) ने शपथ लेने के एक दिन बाद ही गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा (resigned MLA post) दे दिया। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में वह सिक्किम डेमोक्रेटिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved