• img-fluid

    USA: अमेरिकी क्रिकेट में धूम मचा रहे ये पांच भारतीय खिलाड़ी

  • September 09, 2024

    नई दिल्ली। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America- USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट का खिताब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 7 रनों से हराया था. भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी. इससे पहले उसने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल की थी।


    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा सरप्राइज मेजबान अमेरिका ने दिया था और वह सुपर-8 में पहुंचने में कामयाब रहा था. अमेरिकी टीम ने इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर किया, जब उसने एक बार की चैम्पियन टीम पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी. उस हार के चलते पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी. देखा जाए तो अमेरिकी टीम पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में मजूबती से उभरी है. देखा जाए तो यूएसए क्रिकेट के विकास में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो अब यूएसए क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं…

    सौरभ नेत्रवलकर: पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहे थे, जिन्होंने बाबर ब्रिगेड को सुपर ओवर में 19 रन नहीं बनाने दिए थे. यही नहीं नेत्रवलकर ने भारत के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी चलता किया था. नेत्रवलकर की क्रिकेटिंग जर्नी काफी रोचक है. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं. नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उसी साल सौरभ ने कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री हासिल की।

     

    क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिलने के चलते सौरभ ने पढ़ाई में फोकस करने का फैसला किया. ऐसे में वह साल 2015 में यूएसए चले गए. वहां पर सौरभ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ सौरव वहां पर क्रिकेट भी खेलने लगे. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं. 33 साल के नेत्रवलकर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करते हैं. नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सौरभ नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 32 साल के सौरभ ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट लिए।

    मिलिंद कुमार: 33 साल के मिलिंद कुमार भारत के घरेलू क्रिकेट का जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. मिलिंद ने 2018-19 के रणजी सीजन में सिक्किम के लिए 121 की औसत से 1331 रन बनाए थे. वो उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. मिलिंद रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस मामले में केवल वीवीएस लक्ष्मण (1415) और राहुल दलाल (1340) उनसे आगे हैं. मिलिंद ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया. मिलिंद बाद में बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे. मिलिंद कुमार ने इसी साल कनाडा के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. मिलिंद ने यूएसए के लिए 4 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 174 रन बनाए और तीन विकेट लिए. मिलिंद कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

    हरमीत सिंह: जब उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, तो उस टीम में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह थे. उनकी तुलना तब क्रिकेट के जानकारों ने महान बिशन सिंह बेदी से की थी. उनको उनकी घरेलू टीम मुंबई ने नजरअंदाज किया, इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर जाना पड़ा. फिर हरमीत साल 2020 में अमेरिका आ गए थे. 32 साल के हरमीत यूएसए के लिए 4 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में पांच और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट चटकाए. हरमीत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से कुल 210 रन भी बनाए हैं।

    मोनांक पटेल: अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान मोनांक पटेल का भारत से गहरा नाता है. मोनांक का जन्म गुजरात के आणंद शहर में हुआ था. मोनांक ने अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर गुजरात का प्रतिनिधित्व भी किया, लेकिन बाद में वह अमेरिका चले आए. मोनांक पटेल दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मोनांक ने अब तक यूएसए के लिए 51 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं. ओडीआई में मोनांक ने 35.29 के एवरेज से 1659 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में मोनांक पटेल के नाम पर 21.96 की औसत से 549 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े।

    स्म‍ित पटेल: आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल ने U19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में 62 रनों की एक छोटी लेकिन साहसी जोरदार पारी खेली थी. स्म‍ित ने गुजरात, त्रिपुरा और बड़ौदा जैसी टीमों के साथ फर्स्ट क्लासेज मैच खेले, बड़ौदा के लिए खेलने के बाद 2020 में एसएमए ट्रॉफी (SMA Trophy) में स्मित अमेरिका चले गए. वह अमेरिका में डोमेस्ट‍िक क्रिकेट खेलते रहे. इसके बाद 2021 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए बुलावा आया, जहां उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाया।

    साल 2022 में वो एक्सीडेंट की चपेट में आ गए. करीब 6 महीने बाद एमएलसी में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न द्वारा ड्राफ्ट किए जाने से पहले वह पूरी तरह फिट हो गए, लेकिन ओपन‍िंग सीजन में उन्होंने कोई गेम नहीं खेला. स्मित किसी भी एजग्रुप में जसप्रीत बुमराह के पहले कप्तान भी थे. बुमराह को गुजरात U19 टीम में किसी भी राज्य आयु वर्ग क्रिकेट के अनुभव के बिना ही शामिल किया गया था. 31 साल के स्मित ने यूएसए के लिए अब तक 4 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 43.50 की औसत से 174 रन दर्ज है. स्मित ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए।

    बता दें कि निसर्ग पटेल, जेसी सिंह, नीतीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा, सन्नी सोहल जैसे और भी कई भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जो यूएसए के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद भी यूएसए में क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक यूएसए टीम में शामिल होने का नहीं मिला है।

    Share:

    अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच से पहले ओपनर चोटिल

    Mon Sep 9 , 2024
    नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)आज यानी सोमवार 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan team)को एकमात्र टेस्ट मैच खेलना (Playing a single Test match)है। हालांकि, इससे पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी भारत में कर रही अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ओपनर इब्राहिम जादरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved