• img-fluid

    USA: न्यूयॉर्क में ‘इंडिया डे परेड’ को लेकर विवाद, राम मंदिर की झांकी को बताया मुस्लिम विरोधी

  • August 18, 2024

    न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में आगामी इंडिया डे परेड (India Day Parade ) को लेकर विवाद हो गया है. इस परेड में एक झांकी में अयोध्या के राम मंदिर (Ram temple of Ayodhya in tableau) को दिखाया गया है जिसका कई समूहों ने मुस्लिम विरोधी बताकर विरोध किया है. इसका विरोध करते हुए कुछ संगठनों और लोगों ने न्यूयॉर्क के मेयर को पत्र लिखा है।


    कुछ अमेरिकी संगठनों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें झांकी को मुस्लिम विरोधी बताया गया है और कहा गया है कि यह मस्जिद को गिराए जाने का महिमामंडन करती है. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले समूहों में काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल शामिल हैं. इसके अलावा, हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स भी साइन करने वालों में शामिल है।

    पत्र में कहा गया है, “इस झांकी की मौजूदगी हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा को भारतीय पहचान के साथ जोड़ने की इच्छा को प्रदर्शित करती है, जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

    आयोजकों की सफाई
    वहीं झांकी का आयोजन करने वाले विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका का कहना है कि यह एक हिंदू पूजा स्थल का प्रतिनिधित्व करती है और इसका उद्देश्य भारतीय और हिंदू पहचान के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखे जाने वाले देवता का महिमामंडन करना है।

    हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है. रविवार के कार्यक्रम के संचालक फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने कहा कि परेड भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करती है और इसमें विभिन्न समुदायों की झांकियां शामिल होंगी।

    मेयर का बयान
    इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर एडम्स ने कहा था कि “नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. अगर परेड में कोई झांकी या कोई व्यक्ति है जो नफरत को बढ़ावा दे रहा है, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.” एडम्स के कार्यालय ने बाद में एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अमेरिकी संविधान का पहला संशोधन शहर को परमिट देने से इनकार करने या किसी झांकी या परेड के संदेश को बदलने की मांग करने से रोकता है, सिर्फ इसलिए कि वह सामग्री से असहमत है। गुरुवार देर रात उनके दफ्तर ने यह भी कहा कि मेयर एडम्स की रविवार की परेड में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, जबकि वह पिछले वर्षों में इस परेड में शामिल होते रहे हैं।

    Share:

    SBI ऐप से UPI पेमेंट में आ रही दिक्कत, रियलिटी शो के जज ने RBI से की शिकायत

    Sun Aug 18 , 2024
    नई दिल्ली। एसबीआई (SBI) के यूपीआई (UPI) पेमेंट ऐप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Reality show ‘Shark Tank India’) के जज और शादी डॉट कॉम (Shaadi dot com) के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने UPI पेमेंट से जुड़े मामले को लेकर SBI के खिलाफ RBI से शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved