img-fluid

US: जब ट्रंप से ही पूछ लिया.. क्या भविष्य में एलन मस्क बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति..! जानें क्या दिया जवाब

December 23, 2024

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential election) में जीत के बाद अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Billionaire industrialist Elon Musk) बेहद ताकतवर होकर उभरे हैं। ट्रंप सरकार में भी मस्क की अहम भूमिका होने जा रही है। ऐसे में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान खुद डोनाल्ड ट्रंप से पूछ लिया गया कि क्या भविष्य में एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं? इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप नियमों का हवाला देने लगे।

एरिजोना के फीनिक्स में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं तो इस पर ट्रंप ने सीधा जवाब देते हुए कहा- ‘नहीं…ऐसा नहीं होगा।’ ट्रंप ने कहा कि ‘क्या आप जानते हैं कि वे राष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकते? दरअसल वे अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं।’ गौरतलब है कि अमेरिकी संविधान के अनुसार जो व्यक्ति अमेरिका में पैदा हुआ है, वही अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है। एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।


ट्रंप सरकार में बेहद ताकतवर हुए मस्क
ट्रंप ने अपनी सरकार में एलन मस्क को सरकार के खर्चों को नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में जब व्यय विधेयक लाया गया था तो ट्रंप के साथ एलन मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों पर खासा दबाव डाला था कि वे उस विधेयक का समर्थन न करें। इसके चलते अमेरिका में शटडाउन के हालात बन गए थे, जिसके चलते क्रिसमस के मौके पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। हालांकि एक नया विधेयक लाकर शटडाउन की स्थिति को टाल दिया गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने डेमोक्रेट सांसदों के साथ ही कई रिपब्लिकन सांसदों को भी नाराज कर दिया। डेमोक्रेट सांसदों ने सवाल उठाए कि एक गैर-निर्वाचित नागरिक सरकार में इतना ताकतवर कैसे हो सकता है? कुछ डेमोक्रेट सांसद को ट्रंप सरकार पर तंज कसते हुए मस्क को ‘प्रेसिडेंट मस्क’ भी कहने लगे हैं।

Share:

सीरिया की सत्ता जाने के बाद अब पत्नी ने भी छोड़ा बशर अल-असद का साथ, लेना चाहती हैं तलाक

Mon Dec 23 , 2024
दमिश्क़। सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar Al Assad) की पत्नी अस्मा अल-असद ने एक अदालत में तलाक की अर्जी दी है. मीडियो रिपोर्टर के अनुसार अस्मा अल-असद रूस (Asma al-Assad Russia) में नहीं रहना चाहती हैं और वापस लंदन जाना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने बशर अल-असद से अलग होने का फैसला लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved