img-fluid

US: जब गले में तिरंगा डाल इंडिया डे समारोह में कुछ इस अंदाज में पहुंचे बिल गेट्स

August 17, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में इंडिया डे (India Day) के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक (co-founder) बिल गेट्स (Bill Gates) ने ग्रेटर सिएटल क्षेत्र (Greater Seattle Area) में समारोह को हरी झंडी दिखाई। सिएटल में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने बिल गेट्स का धन्यवाद किया। इस मौके पर अमेरिकी सांसद सुजान के डेलबेने, किम श्रियर और एडम स्मिथ भी वहां मौजूद थे। बिल गेट्स इस समारोह में गले में तिरंगा डालकर पहुंचें।


वॉशिंगटन के लेफ्टिनेंट गवर्नर डेनी हेक और वॉशिंगटन के राज्य सचिव स्टीव हॉब्स भी समारोह में शामिल हुए। लोगों ने भारतीय समुदाय का समर्थन करने के लिए बेलेव्यू, टैकोमा, केंट, ऑबर्न, रेंटन, सीटैक, स्नोक्वाल्मी और मर्सर द्वीप के मेयर्स का भी धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बिल गेट्स का धन्यवाद किया गया। पोस्ट में लिखा था, इंडिया डे समारोह को हरी झंडी दिखाने के लिए बिल गेट्स आपका बहुत धन्यवाद। अमेरिकी सांसद सुजान के डेलबेने, किम श्रियर और एडम स्मिथ के साथ वॉशिंगटन के लेफ्टिनेंट गवर्नर डेनी हेक और वॉशिंगटन के राज्य सचिव स्टीव हॉब्स की भी सराहना करते हैं।

पोस्ट में आगे लिखा था, भारतीय समुदाय के समर्थन में शामिल होने के लिए बेलेव्यू, टैकोमा, केंट, ऑबर्न, रेंटन, सीटैक, स्नोक्वाल्मी और मर्सर द्वीप के मेयर्स को भी धन्यवाद। बता दें कि इंडिया डे परेड 18 अगस्त को दोपहर के 12 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा।

Share:

बलात्कार करके उसी से की शादी, हुए 4 बच्चे, अब कोर्ट ने 40 साल बाद आरोपी को किया बरी

Sat Aug 17 , 2024
नई दिल्‍ली । मुंबई में 40 साल पहले हुए बलात्कार मामले में कोर्ट (Court) का अब फैसला आया है। सत्र अदालत ने 70 वर्षीय व्यक्ति (दाऊद बंदू खान उर्फ ​​पापा) को बरी कर दिया, जिसे मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की (Minor girl) के रेप और अपहरण के आरोप में इसी साल मई में गिरफ्तार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved