• img-fluid

    US: हम भविष्य के लिए लड़ते हैं…, कमला हैरिस ने अपने रनिंग मेट के साथ की पहली चुनावी रैली

  • August 07, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवारी (Official candidacy for the Presidency) हासिल कर ली। वहीं, उन्होंने टिम वाल्ज (Tim Walz) को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। आधिकारिक एलान के बाद 59 साल की हैरिस ने अपने रनिंग मेट के साथ पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में पहली रैली की।


    मैं गर्व से एलान करने…
    इस दौरान भारतवंशी नेता हैरिस ने भीड़ से कहा, ‘मैं आपके सामने गर्व से एलान करने के लिए खड़ी हूं कि मैं आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हूं।’

    हमारा मकसद सिर्फ ट्रंप से लड़ना नहीं: हैरिस
    उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मकसद सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ाई करना नहीं है। हमारे अभियान का मकसद भविष्य के लिए लड़ना है। यह पेंसिल्वेनिया में भविष्य के लिए एक लड़ाई है। हम किफायती आवास, किफायती स्वास्थ्य सेवा और किफायती बाल देखभाल वाले भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं। हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम एक व्यापक-आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं, जहां हर अमेरिकी के पास घर लेने, व्यवसाय शुरू करने और धन बनाने का अवसर होता है।’

    हम भविष्य के लिए लड़ते हैं
    उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम उन कीमतों को कम करते हैं जो अभी भी बहुत अधिक हैं। अमेरिका के परिवारों के लिए जीवन यापन की लागत कम करते हैं ताकि उनके पास न केवल पाने का मौका हो, बल्कि आगे बढ़ने का भी अवसर हो। हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम अपनी सबसे मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं। जैसे- वोट देने की स्वतंत्रता, बंदूक हिंसा से सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता, खुले तौर पर और गर्व के साथ प्यार करने की आजादी और एक महिला द्वारा अपने शरीर के बारे में फैसला लेने की आजादी।

    मध्यम वर्ग की आवाज रखने वाला हो
    उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से मैंने अपनी उम्मीदवारी का एलान किया उस दिन से मैं एक साथी की तलाश कर रही थी, जो उज्जवल भविष्य के निर्माण में मेरी मदद कर सके। एक ऐसा नेता जो हमारे देश को एकजुट करने और हमें आगे ले जाने में मदद करे। मध्यम वर्ग की आवाज रखने वाला हो। एक देशभक्त जो मेरी तरह अमेरिका की असाधारण संभावनाओं में विश्वास करता हो। पेंसिल्वेनिया मैं आज यहां हूं क्योंकि मुझे ऐसा नेता मिल गया है। वो हैं मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज। आने वाले 91 दिनों में देश उन्हें एक अन्य नाम से जानेगा यानी अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर।

    ट्रंप पर वॉल्ज का हमला
    वहीं, टिम वॉल्ज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को हमसे थोड़ा अलग तरीके से देखते हैं। पहली बात तो यह कि वह सेवा के बारे में नहीं जानते। उनके पास इसके लिए समय नहीं है क्योंकि वह खुद की सेवा करने में बहुत व्यस्त है। ट्रंप ने अपना हाथ मजबूत करने के लिए हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर किया। कोई गलती न करें, डोनाल्ड ट्रंप के तहत हिंसक अपराध हुआ था।उनके द्वारा किए गए अपराधों की गिनती भी नहीं है।

    पार्टी के लोगों ने दी बधाई
    डीएनसी के अध्यक्ष जैमी हैरिसन ने कहा, ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों, कमला हैरिस और टिम वाल्ज को बधाई देना मेरे लिए बहुत सम्मान और विशेषाधिकार है। हैरिस और वाल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी और हमारे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कामकाजी परिवारों के लिए लागत कम करने, हर अमेरिकी की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और हमारे लोकतंत्र के लिए खड़े होने की उनकी दृष्टि हमारा मार्गदर्शन करेगी।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी पार्टी की गति और एकता अभूतपूर्व है। हमारे ऑनलाइन हुए चुनाव में सभी प्रतिनिधियों में से 99 फीसदी ने इस नवंबर में उपराष्ट्रपति हैरिस को राष्ट्रपति हैरिस में बदलने के लिए अपना वोट डाला।’

    कन्वेंशन चेयर मिनियन मूर ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने अब आधिकारिक तौर पर हैरिस और वाल्ज को अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हजारों प्रतिनिधियों ने अपनी आवाज तथा अपने समुदायों की आवाज सुनी और उनके परिश्रम एवं समर्पण ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक मतदाता को इस नवंबर में हमारे डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को वोट देने का अवसर मिले।

    Share:

    सरकार ने फाइनेंस बिल में किया संशोधन, जाने किन करदाताओं को खरीदी संपत्ति में मिलेगा फायदा

    Wed Aug 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एलटीसीजी इंडेक्सेशन (LTCG Indexation) के तहत टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को दो विकल्प देने के लिए संशोधन को पेश कर दिया है। नई टैक्स व्यवस्था (New tax regime) में 12.5 फीसदी बिना इंडेक्सेशन के लागू रहेगा। जबकि, पुरानी कर व्यवस्था में 20 फीसदी इंडेक्सेशन के साथ का विकल्प रहेगा। सरकार ने फाइनेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved