• img-fluid

    US: डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखे विवेक रामास्वामी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

  • February 12, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए प्रयास (bid for the presidency) कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को ट्रंप के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswami) भी शामिल हुए। दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए। ट्रंप-रामास्वामी को साथ देख उप-राष्ट्रपति पद के कयास लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि क्या रामास्वामी ही अमेरिका के अगले उप राष्ट्रपति बनेंगे।


    कोरोना महामारी के बाद पहला कार्यक्रम
    दरअसल, ट्रंप के समर्थकों ने शनिवार को मार-ए-लागो में मैगा-मैगा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ट्रंप के साथ ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी शामिल हुईं थीं। पूर्व अमेरिकी प्रथम नागरिक और अमेरिकी प्रथम महिला के साथ-साथ विवेक रामास्वामी, उनकी पत्नी अपूर्वा टी रामास्वामी, फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डेसेंटिस और फ्लोरिडा की प्रथम महिला केसी डेसेंटिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता शामिल हुए थे। 2020 में आए कोरोना महामारी के बाद मार-ए-लागो में यह पहला कार्यक्रम है। बता दें, ट्रंप के लिए जनवरी काफी उथल-पुथल भरा रहा, जिसमें जीओपी जीतने, आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा में प्राथमिक जीत के साथ-साथ, कैपिटल हिल में हुई हिंसा के लिए कोर्ट का राष्ट्रपति पद के लिए आपत्रता वाले फैसले के खिलाफ जद्दोजहद करना भी शामिल रहा। इसलिए ट्रंप समर्थक अपने नेता को खुश करने की हर कोशिश कर रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू कर दिए कयास
    ट्रंप और रामास्वामी के साथ आने पर नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। सोशल मीडिया पर जेसिका रीड क्रॉस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप रामास्वामी का अभिवादन करते और उन्हें मंच पर बुलाते हुए दिख रहे हैं। क्रॉस ने कैप्शन लिखा कि- मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या रामास्वामी उपाध्यक्ष होंगे। मैं जानना चाहता हूं कि उप राष्ट्रपति का चयन कौन करेगा। वहीं, एक और यूजर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए विवेक रामास्वामी को ही चुनेंगे। ट्रंप और रामास्वामी को साथ देख सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगने लगीं। लोगों ने इसे लेकर काफी पोस्ट किए, जिसमें कोई यूजर दावा कर रहा है तो कोई यूजर सवाल कर रहा है।

    Share:

    बैतूल में आदिवासी युवक से बदसलूकी, पहले बेरहमी से पीटा फिर मुर्गा बनाकर बनाया वीडियो

    Mon Feb 12 , 2024
    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) में एक आदिवासी युवक (tribal youth) के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। उसे पहले बेरहमी से पीटा (brutally beaten) गया फिर मुर्गा (Cock) बनाकर बेइज्जत किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। मामले में कांग्रेस (Congress) सरकार पर हमलावर हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved