नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में अब बस एक महीना बचा है. यह चुनाव जीतने के लिए देश की दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक (Republican and Democratic) ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया है. ऐसे में बुधवार को दोनों पार्टियों की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज और जेडी वेंस (Tim Walz and JD Vance) के बीच लाइव वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट (Live Vice Presidential Debate) हो रही है.
यह डिबेट सीबीएस न्यूज की ओर से कराई जा रही है. भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई इस 90 मिनट की डिबेट में टिम और जेडी वेंस ने मिडिल ईस्ट में लगातार गहरा रहे तनाव से लेकर अमेरिकी अर्थव्यवस्था, माइग्रेशन और क्लाइमेट चेंज पर अपनी राय रखी.
मिनेसोटा से गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज (60) और ओहायो से सीनेटर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने डिबेट शुरू करने से पहले एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया.
डिबेट की शुरुआत में टिम वॉल्ज ने कमला हैरिस की मिडिल क्लास को लेकर पेश की गई योजनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी को मिडिल क्लास की चिंता है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुनिश्चित करेगी कि मिडिल क्लास के कंधों से टैक्स का बोझ कम हो.
यह डिबेट ऐसे समय पर हो रही है, जब मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है और ईरान ने मंगलवार आधी रात इजरायल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं. ऐसे में टिम वॉल्ज ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खराब नेतृत्व की वजह से ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब है. उसकी परमाणु क्षमता लगातार बढ़ रही है. इस पर जेडी वेंस ने ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि ट्रंप की नीतियों की वजह से इस दुनिया में स्थिरता आ पाई थी.
मेरे किसान जानते हैं कि क्लाइमेट चेंज खतरा है
डोनाल्ड ट्रंप कई बार क्लाइमेट चेंज के हॉक्स होने के दावे करते रहे हैं. डिबेट के दौरान जब टिम वॉल्ज से क्लाइमेट चेंज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे किसान जानते हैं कि क्लाइमेट चेंज असल में है और यह बहुत बड़ा खतरा है.
इस पर जेडी वेंस ने कहा कि अगर कमला हैरिस को असल में लगता है कि क्लाइमेट चेंज गंभीर मसला है तो वे अमेरिाक में मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा क्यों दे रहे हैं?
हैरिस के ओपन बॉर्डर से अमेरिकी नागरिकों की जिंदगी बर्बाद हुई
इमिग्रेशन ऐसा मुद्दा है, जिन पर दोनों पार्टियों एक दूसरे पर हावी रहती है. डिबेट के दौरान जेडी वेंस ने इमिग्रेशन को लेकर कहा कि हमारे देश में दो से ढाई करोड़ लोग अवैध इमिग्रेंट्स हैं. मुजे ओहायो के स्प्रिंगफील्ड की बहुत चिंता है, यहां के अमेरिकी नागरिकों की जिंदगी कमला हैरिस के ओपन बॉर्डर की नीतियों से बर्बाद हो गई है. इस पर वॉल्ज ने कहा कि ऐसा तब होता है, जब आप समस्याओं को सुलझाने के बजाए उन्हें और बिगाड़ देते हैं.
टिम वॉल्ज ने अबॉर्शन पर ट्रंप को घेरा
वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अबॉर्शन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने कहा की ट्रंप अबॉर्शन पर बैन के हिमायती हैं. अबॉर्शन के संवैधानिक अधिकार को पलटने वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की नियुक्ति में ट्रंप की अहम भूमिका थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved