img-fluid

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सपरिवार किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन

  • April 21, 2025


    नई दिल्ली । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) ने सपरिवार अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए (Visited Akshardham Temple with his Family) । भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर वे सोमवार को दिल्ली पहुंचे ।


    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अक्षरधाम मंदिर दौरे पर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने कहा, “पूरा परिवार यहां करीब 55 मिनट तक रहा। इस दौरान उनका अनुभव अविस्मरणीय था। उनके स्वागत के बाद उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की। आगे बढ़ते हुए उन्होंने भारत उपवन का दौरा किया। उन्हें उद्यान बहुत पसंद आया….उन्होंने ने जितना भी देखा उससे वह प्रभावित हुए।”

    इससे इससे पहले उन्हें हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी अगवानी की। इस दौरान वेंस के तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए। उच्च स्तरीय यात्रा से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ पेंटागन और विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वह जयपुर और आगरा भी जाएंगे।

    उपराष्ट्रपति वेंस की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अहम व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत हो सकती है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले हैं, जो उनकी दूसरी द्विपक्षीय बैठक होगी। पहली मुलाकात फरवरी में पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। वहां से प्रधानमंत्री व्हाइट हाउस लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी पहली बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी चले गए थे।

    वेंस इस कार्यकाल में भारत आने वाले ट्रम्प प्रशासन के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पहली बार राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत आई थीं, जिन्होंने मार्च में दौरा किया था और प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों से मिलने के अलावा उन्होंने रायसीना डायलॉग को भी संबोधित किया था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के नेताओं और दुनिया भर के विशेषज्ञों की एक वार्षिक सरकार समर्थित बैठक है। वेंस 13 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं। यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे। इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहराने के तरीकों पर विचार किया जाएगा।बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहेंगे। वेंस के साथ अमेरिका से पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों समेत पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

    भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लेने का अवसर देगी। साथ ही दोनों पक्ष क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।”

    Share:

    MP में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के बदलाव की चर्चा, जीतू पटवारी 6 महीने से जमा रहे थे फील्डिंग

    Mon Apr 21 , 2025
    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय से कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के बदलाव (Changes in Congress district presidents) की चर्चाएं चल रही हैं, बताया जा रहा था कि जिलाध्यक्षों से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक बदले जाएंगे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारा नया संगठन बन रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved