नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance), भारतीय मूल की द्वितीय महिला उषा वेंस (Usha Vance) और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी और वेंस के बीच एक अहम बैठक होगी, जिसमें व्यापार, टैरिफ और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी। यह जानकारी शनिवार को मामले से परिचित लोगों ने दी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। वह पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- इवान, विवेक और मीराबेल के साथ सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे, जहां एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत करेंगे। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि वेंस के साथ पेंटागन और विदेश विभाग सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आने की उम्मीद है।
अक्षरधाम मंदिर जाएंगे वेंस, जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे
दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। वह पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा, वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा की यात्रा करेंगे। वह सोमवार रात को जयपुर के लिए रवाना होंगे।
सोमवार शाम वेंस की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी
इससे पहले, सोमवार शाम 6:30 बजे पीएम मोदी वेंस की मेजबानी करेंगे, जिसमें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय दल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक के बाद पीएम मोदी वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
दिल्ली में आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे वेंस
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को वेंस कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे, जिसमें आमेर किला भी शामिल है, जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल अंबर किला के नाम से भी जाना जाता है।
जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सभा को संबोधित करेंगे वेंस
लोगों ने बताया कि दोपहर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस भाषण में राजनयिकों, विदेश नीति विशेषज्ञों, भारतीय सरकारी अधिकारियों और शिक्षाविदों के शामिल होने की उम्मीद है। वे अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करेंगे।
23 अप्रैल को आगरा जाएंगे वेंस और उनका परिवार
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि 23 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे, जो विभिन्न भारतीय कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाला एक ओपन-एयर एम्पोरियम है। आगरा की यात्रा समाप्त करने के बाद वेंस उसी दिन वापस जयपुर लौटेंगे।
24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका रवाना होंगे वेंस
लोगों के अनुसार, 24 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा। जयपुर में वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जो पहले एक शाही गेस्टहाउस था और अब एक शानदार होटल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved