img-fluid

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित दिल्ली पहुंचे, अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत

April 21, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (US) के उपराष्ट्रपति ( Vice President) जेडी वेंस ( JD Vance) सोमवार को अपने पहले आधिकारिक भारत (India) दौरे पर नई दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. वह भारत में 21 से 24 अप्रैल तक रहेंगे. इस चार दिवसीय यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे- एवान, विवेक और मिराबेल भी मौजूद रहेंगे.


वेंस परिवार रोम के चिआम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू (Air Force Two) विमान से रवाना हुए हैं और यह विमान आज सुबह करीब 9:30 बजे नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर लैंड कर गया, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से कुछ देर बाद वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने जाएंगे. भारत पहुंचने के लिए वेंस और ऊषा ने अपने बच्चों के लिए खास कपड़ों का चयन किया. वेंस के दोनों बेटे कुर्ता-पायजामा, जबकि बेटी लहंगे पहने नजर आईं.

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वेंस के साथ पेंटागन और अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. यात्रा के दौरान दिल्ली, जयपुर और आगरा में उनकी कई बैठकें और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.

सोमवार शाम को वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और रणनीतिक व आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा होगी. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव बढ़ रहा है.

अक्षरधाम मंदिर जाएगा वेंस परिवार
बैठकों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर और एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी जाएंगे. वेंस परिवार का आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेगा.

जयपुर और आगरा का भी करेंगे दौरा
22 अप्रैल, मंगलवार को वेंस परिवार जयपुर जाएगा, जहां वे आमेर किले और अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक स्थलों पर घूमने के लिए जाएंगे. शाम को वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें कूटनीतिज्ञों, नीति विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. उनका भाषण ट्रंप प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य की दिशा पर केंद्रित रहेगा. अगले दिन, वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे और उसी शाम वापस जयपुर लौट जाएंगे.

Share:

  • UP: आगरा के पास एक गांव में फायरिंग के बाद जातीय तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

    Mon Apr 21 , 2025
    आगरा। आगरा (​​Agra) के एत्मादपुर थाना क्षेत्र (Etmadpur police station area ) गांव छलेसर (Chhalesar village) में 16 अप्रैल को बरात में तेज आवाज में डीजे बजाने पर जातीय विवाद (Communal tension) हुआ था। भीम आर्मी का प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर इसी मामले में गांव नगला तल्फी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। उस समय गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved