• img-fluid

    कोवाक्सिन को WHO से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका ने टीकों वाली सूची किया अपडेट

  • November 04, 2021

    वाशिंगटन। भारत के स्वदेशी कोरोना टीका(Indian Carona vaccine) कोवाक्सिन (covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका(America) ने भी अपना प्रतिबंध हटा(ban lifted) लिया है।  अमेरिका ने टीकों की अपनी सूची को अपडेट (US updates its list of vaccines) करते हुए अब उन लोगों को भी आने की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोवाक्सिन(covaxin) का टीका लगवाया है। बता दें कि ये संशोधित नियम 8 नवंबर से लागू होंगे। अमेरिका टीका लगवा चुके विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोल (US open the Border) रहा है।



    इसके पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. रजनीकांत बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर कोवाक्सिन को मंजूरी मिलने के कई फायदे होंगे। डब्ल्यूएचओ का अप्रूवल मिलना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। स्वदेशी वैक्सीन को अब पूरी दुनिया में पहचान मिल गई है। कोवाक्सिन लगवा चुके भारतीयों को दुनिया के किसी भी हिस्से में ट्रैवेल करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। जिन देशों ने प्रतिबंध लगाए थे, वो सब अब हट जाएंगे।

    Share:

    डेमन गलगुट ने 'द प्रॉमिस' के लिए जीता 2021 का बुकर पुरस्कार

    Thu Nov 4 , 2021
    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के नाटककार और उपन्यासकार डेमन गलगुट (Playwright and novelist Damon Galgut) ने बुधवार को द प्रॉमिस के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता(Won the 2021 Booker Prize for The Promise), ये उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है, डेमन गलगुट(Damon Galgut) को 2003 और 2010 में भी शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved