वाशिंगटन। भारत के स्वदेशी कोरोना टीका(Indian Carona vaccine) कोवाक्सिन (covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका(America) ने भी अपना प्रतिबंध हटा(ban lifted) लिया है। अमेरिका ने टीकों की अपनी सूची को अपडेट (US updates its list of vaccines) करते हुए अब उन लोगों को भी आने की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोवाक्सिन(covaxin) का टीका लगवाया है। बता दें कि ये संशोधित नियम 8 नवंबर से लागू होंगे। अमेरिका टीका लगवा चुके विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोल (US open the Border) रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved