वाशिंगटन (Washington)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) इन दिनों अमेरिका के दौरे (America tour) पर हैं। इस दौरान गुरुवार को जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) से मुलाकात की। गुरुवार दोपहर में जेलेंस्की अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्की (Wife Olena Zelensky) के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां जो बाइडन और जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया। बाइडन-जेलेंस्की ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई और रूस को बिना कहे संदेश दिया। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मेरे लिए यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है।
अमेरिकियों का जताया आभार
इससे पहले, जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी, हाउस डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिकियों के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। बैठक के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि मैंने यूएस हाउस स्पीकर, हाउस डेमोक्रेटिक लीडर और यूएस हाउस प्रतिनिधियों से मुलाकात की। हम लोकतंत्र, स्वतंत्रता और गरिमा के सिद्धांतों को मानते हैं।
संयुक्त राष्ट्र में लिया यूक्रेन का पक्ष
एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तीय बैठक में अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि रूस लापरवाही बरत रहा है। रूस बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर रहा है। रूस लगातार परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है। रूस विनाशकारी परिणामों का खतरा उठा रहे हैं। रूस यूक्रेन की मजबूरी का फायदा उठा रहा है। रूस भूख को हथियार बना रहा है। यूक्रेन पर हमले के लिए रूस ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। रूस ने सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को दरकिनार कर ईरानी ड्रोन खरीदे हैं।
नए सैन्य पैकेज का एलान कर सकता है अमेरिका
अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवन ने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन रूस के साथ युद्ध झेल रहा है। अमेरिका अन्य देशों की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति जेलेंस्की के दृष्टिकोण को सुनने और विश्व में यूक्रेन के समर्थन का संदेश देने के लिए उत्सुक हैं। सुलिवन ने कहा था कि हम यूक्रेन के लिए नया सैन्य पैकेज तैयार कर रहे हैं। आप अनुमान लगा सकते हैं कि अमेरिका अतिरिक्त संसाधनों, क्षमताओं और अतिरिक्त हथियारों के राहत पैकेज की घोषणा कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved