img-fluid

जेलेंस्की की जान बचाएंगे अमेरिका-ब्रिटेन, रेस्क्यू के लिए तैयार की स्पेशल फोर्स

March 06, 2022

कीव। अमेरिका की स्पेशल फोर्स (US special forces) और ब्रिटेन (Britain) के SAS कमांडो (SAS commandoes) यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के हाई-रिस्क रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं। ब्रिटेन, अमेरिका और यूक्रेन के सैनिक कथित तौर पर इस स्पेशल मिशन की योजना बनाने के लिए लिथुआनिया में एक दूरस्थ आधार पर एक साथ अभ्यास कर रहे हैं।

रूस की तरफ से दावा किया गया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़कर पोलैंड चले गए हैं। हालांकि, यूक्रेन ने रूस द्वारा किए गए इस दावे को खारिज भी किया। अब खबर है कि यूके और यूएस की स्पेशल फोर्स (UK and US special forces) हाई रिस्क के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति को देश से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। यूके स्पेशल फोर्स और एसएस कमांडो ने कहा कि वह जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky को देश से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कई बार अमेरिका की तरफ से देश से बाहर निकालने को लेकर राष्ट्रपति को ऑफर दिया गया था, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार नहीं किया था।


Treacherous mission के तहत यूक्रेन के राष्ट्रपति को बाहर निकालने के लिए यूके और यूएस की सेना एक साथ आ आई है। ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Russian Spetsnaz special forces यूक्रेन के राष्ट्रपति को निशाना बना रही है। राष्ट्रपति पर तीन पर हमले का प्रयास भी हो चुका है। अमेरिकन फोर्स की तरफ से यूक्रेन के राष्ट्रपति को बाहर निकालने का पहले भी ऑफर दिया गया था, लेकिन राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें रूस के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार चाहिए।

जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें रूस से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता और सैन्य मदद की जरूरत पडे़गी। ‘मिरर’ में छपी रिपोर्ट के आधार पर द सन की रिपोर्ट का हवाले देते हुए बताया गया है कि लगभग 70 यूके सैनिक और 150 यूएस सैनिक यूक्रेनी बलों के साथ बचाव अभियान के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Share:

जान ले राशन कार्ड के ये नियन, नहीं तो हो जायगा रद्द

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली। राशन कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है तो स्‍थानी निवासी पता के तौर पर यह दस्‍तावेज काम आ सकता है। साथ ही कई सरकारी योजनाए (government schemes) जैसे पीएम किसान सम्‍मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्‍मान कार्ड योजना जैसी सुविधा का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved