img-fluid

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका-यूके की सेना ने मिलकर बरपाया कहर, कई ठिकानों पर हवाई हमले कर मचाई तबाही

November 12, 2024

यमन. हूती समर्थित (Houthi-supported) अल मरीरा टीवी (Al Marira TV) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी (US) और ब्रिटिश सेना (UK forces) ने यमन के हुदैदाह में हूती विद्रोहियों पर तीन हवाई हमले (air strikes) किए हैं. अमेरिकी और ब्रिटिश सेना के इस हमलों को हूती विद्रोहियों की ओर से जहाजों पर किए गए हमले का जवाब कहा जा रहा है. हूती विद्रोहियों ने हाल के महीनों में लाल सागर में कई देशों के जहाजों पर हमले किए थे. जिससे अंतरराष्ट्रीय जहाजों के लिए खतरा बन गया था. हालांकि, यमन में हूती विद्रोहियों पर किए गए तीन हवाई हमलों पर अमेरिका और ब्रिटिश की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यूएस और यूके की सेनाओं ने कहां किए हमले?
अल मसीरा टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को यमन के अमरान और सादा गवर्नरेट में और रविवार को साना और अन्य गवर्नरेट में अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं ने हमला किया है.

हूती विद्रोहियों पर क्या है आरोप?
यमन के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोही समूह पर लाल सागर से होकर आने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर जहाजों को निशाना बनाने का आरोप है. कुछ महीने पहले हूती विद्रोहियों ने कई अंतरराष्ट्रीय शिपिंग जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे. जिसका जवाब अब संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की सेनाओं ने दिया है.

कौन हैं ये हूती विद्रोही और क्या है इनका उद्देश्य?
हूती विद्रोही यमन के शिया मुस्लिम समूह के सदस्य हैं, जो अंसाल अल्लाह के नाम से भी जाने जाते हैं. हूतियों का ये समूह 1990 की दशक में यमन के उत्तरी हिस्से से शुरू हुआ था. हूती विद्रोहियों का कहना है कि उनका उद्देश्य यमन में शिया मुस्लिमों की अधिकारों की रक्षा करना है. हालांकि पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय शिपिंग जहाजों पर हमले संघर्ष को बढ़ा रहे हैं.

Share:

बाकू में पेरिस समझौते के अनुच्छेद छह को अपनाने का फैसला, वैश्विक कार्बन बाजार की होगी स्थापना

Tue Nov 12 , 2024
बाकू। अजरबैजान (Azerbaijan) की राजधानी बाकू (Baku) में आयोजित हो रहे वैश्विक जलवायु वार्ता सम्मेलन (Global Climate Negotiations Conference) के पहले दिन एक ऐतिहासिक फैसला हुआ। इस फैसले के तहत पेरिस समझौते (Paris Agreement) के अनुच्छेद 6 (Article 6) को अपनाया गया। पेरिस समझौते के अनुच्छेद छह में वैश्विक कार्बन बाजार के गठन का प्रावधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved