वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Boston Logan International Airport) पर यूनाइटेड एयरलाइंस की दो उड़ानों के बीच टक्कर (Collision between two United Airlines flights) खबर सामने आई है। खबर में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) का हवाला देते हुए बताया गया है कि बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली दो यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ानें सोमवार को लगभग 8:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक-दूसरे से टकरा गई थीं।
एफएए (FAA) ने अपने बयान में कहा कि बोस्टन लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनाइटेड एयरलाइंस उड़ान 515 के दाहिने विंग ने यूनाइटेड एयरलाइंस उड़ान 267 की पूंछ को लगभग 8:30 बजे टक्कर मार दी। जिसके बाद यात्रियों में खलबली मच गई। बयान में कहा गया है कि दोनों विमान बोइंग 737 थे जो प्रस्थान के लिए निर्धारित थे।
एयरपोर्ट स्टेशन ने कहा कि सोमवार दोपहर के लिए निर्धारित अन्य उड़ानों में दोनों उड़ानों के यात्रियों को फिर से दूसरे विमान में बैठाया गया। यात्रियों ने इस घटना को थोड़ा झकझोर देने वाला बताया। एक यात्री मार्टिन नेउश ने जोर देकर कहा कि यह बस एक बहुत बड़ा झटका था। नेउश ने आगे कहा कि जब हम विमान में थे, तो उसके पंख कट गए, दोनों विमानों के पंख एक दूसरे से चिपक गए थे।
इस बीच, एक यात्री निकोलस लियोन ने कहा कि मुझे अचानक झटका लगा और मैंने अपने दाहिनी ओर देखा कि खड़ा हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। साथ ही सभी यात्री शोर मचाने लगे थे।निकोलस लियोन ने आगे कहा कि दमकल की गाड़ियों और पुलिस की गाड़ियों को देखकर लोग थोड़े सहम गए। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि हर कोई जल्दी से जहाज से उतर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved