वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों (country’s two largest parties) डेमोक्रेटिक (Democratic) और रिपब्लिकन (Republican) के दावेदार भी एक दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर दो भारतवंशी (Two Indians) एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूके।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद डेमोक्रेट रो खन्ना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के दावेदारों में से एक भारतवंशी विवेक रामास्वामी को लोकतंत्र के लिए खतरनाक शख्स बता दिया है. रो खन्ना का कहना है कि विवेक इस देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और रिपब्लिकन पार्टी के पास अमेरिकी नागरिकों की असल समस्याओं का कोई समाधान नहीं है।
दरअसल भारतवंशी रामास्वामी (38) ने बुधवार रात को सीएनएन के टाउन हॉल कार्यक्रम में इमिग्रेशन, सीमा सुरक्षा, हिंदू धर्म और आर्थिक असमानता पर अपनी बात रखी थी. इसके जवाब में खन्ना ने कहा कि विवेक के बयान हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. वह सिर्फ बाते करते हैं, अमेरिकी लोगों की समस्याओं को लेकर उनके पास कोई समाधान नहीं है।
विवेक रामास्वामी ने क्या कहा था?
रामास्वामी ने कहा था कि अगर वे देश के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज देंगे. उन्होंने दो टूक कहा था कि अमेरिका में जो भी गैरकानूनी रूप से रह रहा है, उन पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्हें उनके देश भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा था कि हम इन अवैध प्रवासियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इन अवैध प्रवासियों के अमेरिका में जन्मे बच्चों की नागरिकता भी खत्म करेंगे। खन्ना ने कहा कि यह शर्मनाक है कि वास्तविक मुद्दों पर फोक करने के बजाए वह सनसनीखेज बयानबाजी करते हैं. रिपब्लिकन बहुत ही नॉन सीरियस पार्टी है।
बाइडेन और कमला हैरिस पर गर्व
खन्ना ने कहा कि उन्हें जो बाइडेन और कमला हैरिस का सपोर्ट कर गर्व महसूस होता है. बाइडेन और हैरिस दोनों मिलकर अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कानून बना रहे हैं. अगर वे दोबारा चुने जाते हैं तो हम गर्भपात अधिकारों, गन वॉयलेंस, रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर काम करेंगे. दरअसल यही वास्तिवक मुद्दे हैं, जो अमेरिकी लोगों के लिए मायने रखते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved