• img-fluid

    US: तुलसी गबार्ड ने ट्रंप की रैली में थामा रिपब्लिकन पार्टी का हाथ, कहा- मुझे गर्व है कि मैं आज आपके…

  • October 23, 2024

    वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी कांग्रेस सदस्य (Former US Congressman) और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता (Democratic Party leader) रह चुकी तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का हाथ थाम लिया. इसका ऐलान उन्होंने खुद नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप की रैली (Donald Trump’s rally) के दौरान किया. इस रैली में उन्होंने जोरदार समर्थन के बीच अपने फैसले का खुलासा किया. तुलसी गबार्ड ने कहा, “मैं गर्व के साथ आज यहां आप सबके साथ खड़ी हूं और यह ऐलान करती हूं कि मैं रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो रही हूं.”


    ऑफिशियली रिपब्लिकन हुईं तुलसी गबार्ड
    बता दें कि, अमेरिकी राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व डेमोक्रेटिक हाउस प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड अब ऑफिशियली रिपब्लिकन हो चुकी हैं. गबार्ड, अमेरिकन समोआ का प्रतिनिधित्व करती थीं और 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र राजनीति की राह अपनाई थी, लेकिन अब, नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो कोलिज़ीयम में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली के मंच पर उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी में अपने जुड़ने का ऐलान किया।

    कभी डेमोक्रेटिक पार्टी की उभरती नेता थीं तुलसी
    डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में उत्साहित भीड़ के सामने गबार्ड के बारे में घोषणा करते हुए कहा, “तुलसी गबार्ड अब आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य हैं.” इस दौरान 43 वर्षीय गबार्ड ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद थीं, और उन्होंने मुस्कुराते हुए इस ऐतिहासिक कदम की पुष्टि की. गैबार्ड के इस फैसले ने कई लोगों को चौंकाया है, क्योंकि वह कभी डेमोक्रेटिक पार्टी की उभरती हुई नेता मानी जाती थीं, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने अपनी विचारधारा में बदलाव किया और पार्टी की नीतियों से असहमति जताते हुए खुद को एक स्वतंत्र आवाज़ के रूप में स्थापित किया।

    क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?
    ट्रंप की ‘ट्रांजिशन टीम’ का हिस्सा रहने के बाद, गबार्ड ने अब औपचारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी में कदम रखा है, जिससे उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बड़े राजनीतिक कदम के पीछे गबार्ड का कहना है कि वह “अमेरिका के भविष्य के लिए सही दिशा में काम करना चाहती हैं.” उनके इस फैसले को रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी जोरों पर है।

    Share:

    The deadlock over seat sharing of India alliance in Maharashtra elections is now over, know who got how many seats

    Wed Oct 23 , 2024
    Mumbai. The deadlock is over now in the opposition Maha Vikas Aghadi alliance in Maharashtra over seat sharing. Top MVA leaders held a meeting in Mumbai till late Tuesday night and indicated that the seat sharing for the assembly elections has been finalized. Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut said that a press conference will […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved