वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति पद (Presidency) की दावेदारी में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली (Nikki Haley) से काफी आगे निकल गए हैं। शनिवार को ट्रंप ने मिसौरी (Missouri), इडाहो (Idaho) और मिशिगन (Michigan) में भी कॉक्स चुनाव में जीत दर्ज की। ट्रंप को 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है, जबकि निक्की हेली को सिर्फ 24 डेलिगेट्स ने ही अभी तक सपोर्ट किया। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1215 डेलिगेट्स का समर्थन मिलना जरूरी है। इससे साफ है कि रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने की रेस में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)काफी आगे निकल गए हैं।
मंगलवार को तस्वीर हो जाएगी पूरी तरह से साफ
रविवार को कोलंबिया में प्राइमरी चुनाव होने हैं और इसके दो दिन बाद सुपर मंगलवार है, जिसमें 16 राज्यों में प्राइमरी इलेक्शन होने हैं। नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मंगलवार को सबसे बड़ा मतदान होगा और उस मतदान के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि निक्की हेली राष्ट्रपति पद की रेस में रहेंगी या फिर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडन होना तय है। मिशिगन में तो ट्रंप ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और सभी 39 डेलिगेट्स का समर्थन हासिल किया।
इन राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं ट्रंप
पांच मार्च को अलबामा, अलास्का, अरकंसास, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मेन, मैसाच्युसेट्स, मिनेसोटा, नॉर्थ कैरोलाइना, ओकलाहोमा, टेनेसी, टेक्सास, उटा, वेर्मोन्ट, वर्जीनिया में प्राइमरी चुनाव होने हैं। अब तक ट्रंप आयोवा, न्यू हैंपशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, दक्षिण कैरोलाइना, मिशिगन, मिसौरी और इडाहो में जीत दर्ज कर चुके हैं। निक्की हेली अपने समर्थन में पर्याप्त लोगों को जुटाने में असफल हो रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में अवैध प्रवासियों के मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठा रहे हैं। खासकर टेक्सास में मेक्सिको से लगती सीमा से अवैध रूप से लोगों का अमेरिका में प्रवेश एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर का दौरा भी किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved