img-fluid

US : ट्रंप प्रशासन का यूटर्न, स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) प्रशासन ने हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) से कुछ प्रमुख तकनीकी उत्पादों को छूट देने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन (smartphones), लैपटॉप (laptops) और सेमीकंडक्टर चिप्स इन नए टैरिफ से बाहर रहेंगे.


    ये फैसला ट्रंप द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर 145 प्रतिशत शुल्क और अन्य देशों से आने वाले उत्पादों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन ड्यूटी लगाए जाने के बाद लिया गया है. ये कदम खास तौर पर apple जैसी बड़ी टेक कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने अधिकांश उत्पाद चीन में निर्माण और असेंबल कराती हैं.

    ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के नोटिस का हवाला देते हुए बताया कि 5 अप्रैल से अमेरिकी सीमा में प्रवेश करने वाले या गोदामों से निकाले जाने वाले उत्पादों पर यह छूट लागू मानी जाएगी.

    एक अमेरिकी एजेंसी के अनुमान के अनुसार apple के लगभग 90 प्रतिशत से अधिक iPhone चीन में बनते हैं, इसके अलावा जो अन्य तकनीकी उत्पाद इस छूट के दायरे में आए हैं, उनमें टेलीकॉम इक्विपमेंट, चिप निर्माण मशीनें, रिकॉर्डिंग डिवाइस, डेटा प्रोसेसिंग मशीनें और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली शामिल हैं. इनका उत्पादन आमतौर पर अमेरिका में नहीं होता.

    विशेषज्ञों का मानना है कि इन उत्पादों की घरेलू उत्पादन सुविधाएं अमेरिका में खड़ी करने में कई साल लग सकते हैं. ऐसे में इस छूट से अमेरिकी टेक कंपनियों को अस्थायी राहत जरूर मिलेगी. हालांकि, रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह फैसला अस्थायी हो सकता है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि इन उत्पादों पर जल्द ही अलग टैरिफ लगाया जा सकता है, जो संभवतः चीन के लिए कम होगा.

    Share:

    सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता

    Sun Apr 13 , 2025
    मुंबई। प्लेबैक सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने अपने छोटे भाई-बहन (Tony Kakkar and Neha Kakkar) से रिश्ता खत्म कर लिया है। सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में खबर दी। मालूम हो कि सोनू कक्कड़ पिछले दिनों टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं पहुंची थीं जिसकी इंटरनेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved