img-fluid

US: ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, भारतवंशी जज के फैसले से लाखों प्रवासियों की मिली राहत

  • April 11, 2025

    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump administration) को अमेरिकी कोर्ट (American Court) की एक भारतवंशी जज (Indian origin Judge) ने तगड़ा झटका दिया है। संघीय जज ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) में रह रहे हजारों क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लोगों की कानूनी संरक्षण देने वाली स्थिति को रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। इस फैसले से लाखों प्रवासियों के राहत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप के पूर्ववर्ती बाइडेन ने इन प्रवासियों को अमेरिका में दो साल तक रहने की मोहलत दी थी।


    बोस्टन में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज भारतवंशी इंदिरा तलवानी ने ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी का फैसला कानून की गलत व्याख्या पर आधारित था। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून के तहत उन लोगों को अमेरिका से निकाला जा सकता है जिन्होंने अवैध रूप से सीमा पार की हो… इसमें उन लोगों को हाथ नहीं लगाया जा सकता जिन्हें सरकार ने पहले से ही दो वर्ष की मोहलत दी हो।

    बराक ओबामा प्रशासन द्वारा नियुक्त जज तलवानी ने कहा कि अगर प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करता है। तो वह उन लोगों पर ध्यान नहीं दे रहा जो अवैध रूप से आए हैं.. बल्कि उन लोगों पर निशाना साध रहा है, जिन्होंने नियमों का पालन किया है और जो अभी भी नियमों के अनुसार ही अमेरिका में रह रहे हैं।

    तलवानी का यह फैसला ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी न्याय व्यवस्था के बीच में एक नई तना-तनी की शुरुआत करता है। ट्रंप इस फैसले के जरिए बाइडेन के उस फैसले को पलटना चाहते थे, जिसमें उन्होंने यूक्रेनी, अफगान, क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के प्रवासियों को देश में प्रवेश की अनुमति दी थी।

    Share:

    Tamil Nadu: कोयंबटूर में दलित छात्रा को पीरियड आने पर क्लास से निकाला, बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा

    Fri Apr 11 , 2025
    कोयंबटूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक शर्मनाक खबर सामने आई है। वहां मासिक धर्म (Menstruation) आने पर एक दलिता छात्रा (Dalit student) को ना सिर्फ क्लास से बाहर कर दिया गया बल्कि उसे कक्षा से बाहर ही रहकर परीक्षा (Taking Exams outside Classroom.) देने को मजबूर किया गया। यह शर्मनाक घटना राज्य के कोयंबटूर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved